Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर दिलीपनाथ पुत्र नारायणनाथ योगी (38) निवासी सीसारमा थाना नाई के खिलाफ पटना में मामला दर्ज करवाया है। दिलीप नाथ पर फर्जी दस्तावेज बनाकर पासपोर्ट बनवाने का आरोप है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि दिलीप नाथ ने साजिश रचकर आधार कार्ड में गलत जानकारी दर्ज करवाई और इसी फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पटना बिहार के पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट बनवा लिया। उसने जानबूझकर अपने आपराधिक रिकॉर्ड को छिपाया और आवेदन फॉर्म में झूठी जानकारी दी।
इस मामले का खुलासा होने के बाद उदयपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने दिलीपनाथ और उसके सहयोगियों नारायण दास वैष्णव निवासी सुखेर, देवेंद्र गायरी उर्फ डेविड निवासी नाई और मोनू उर्फ सुखा निवासी गुड़गांव हरियाणा के खिलाफ जीरो नंबर एफआईआर दर्ज की। इस एफआईआर और दस्तावेजों को पटना पुलिस को भेजा गया, जिसके बाद पटना के कोतवाली पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 और पासपोर्ट अधिनियम 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले उदयपुर पुलिस की सूचना पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना ने दिलीपनाथ का पासपोर्ट रद्द कर दिया था और उसे जब्त कर लिया गया था। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस की सख्ती और अंतर-राज्यीय समन्वय को दर्शाती है।
Published on:
02 Aug 2025 07:01 pm