3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘मेरे कमरे में आओ, विस्की पिएंगे’- फेमस प्रोड्यूसर पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री का बड़ा खुलासा

Asit Modi-Jennifer Mistry Controversy: फेमस प्रोड्यूसर असित मोदी को लेकर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया है कि उन्होंने मुझसे कहा था: ‘मेरे कमरे में आओ, विस्की पिएंगे, ‘तुम्हारे होंठ बड़े सेक्सी है मन करता है पकड़ के KISS कर लूं …’

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 29, 2025

Asit Modi-Jennifer Mistry Controversy
प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप, जेनिफर मिस्त्री का बयान वायरल (फोटो सोर्स: एक्टर एक्स अकाउंट)

Jennifer Mistry Harassment Case: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर असित मोदी पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि असित मोदी ने उनसे कई बार गलत तरह से बात की और उन्हें परेशान किया।

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया कि जब शो की शूटिंग सिंगापुर में हो रही थी, तब असित मोदी उन्हें बार-बार कहते थे कि तुम्हारी रूममेट बाहर जाती है, तुम मेरे कमरे में आ जाओ, हम साथ में विस्की पिएंगे।

तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, मन करता है …

जेनिफर ने एक और वाकया शेयर किया जब सुबह 10 बजे वह कॉफी लेने जा रही थीं। तभी प्रोड्यूसर असित मोदी उनके बहुत पास आकर बोले- ‘तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी हैं, मन करता है पकड़कर किस कर लूं।’

यह सुनकर जेनिफर घबरा गईं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पति भी वहां नहीं थे, रूममेट भी नहीं थी। मैं डर गई थी कि अगर रात को कोई रूम में आ गया तो मैं क्या करूंगी।’

यही उनका बयान सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का विषय बन गया है।

बता दें जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर साल 2023 में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें वह दोषी भी पाए गए थे।

‘जेठालाल’ को लेकर एक्ट्रेस ने क्या कहा?

‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "दिलीप जी के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता था। जिस दिन से मैं शो से निकली हूं, उनसे कोई संपर्क नहीं है। ना उन्होंने कभी किया और ना मैंने किया। लेकिन मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं।"

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने आपके केस में कोई मदद नहीं की, तो एक्ट्रेस जेनिफर ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है वह इस तरह की चीजों में नहीं पड़ना चाहते थे।