Divyanka Tripathi-Vivek Dahiya: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है। हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने 'बिग बॉस' को लेकर अपनी बेबाक राय रखी। बातचीत के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे यह शो नहीं देखते हैं क्योंकि इसमें बहुत अधिक नेगेटिविटी होती है।
टीवी अभिनेता विवेक दहिया ने खुलासा किया कि उन्हें कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में भाग लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। जबकि उनकी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि वे शो देखती भी नहीं हैं।
बता दें विवेक और दिव्यांका भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में मेहमान बनकर आए थे। इस दौरान भारती ने पूछा कि अगर उन्हें बिग बॉस (Bigg Boss) का ऑफर मिलता है तो वे क्या करेंगे? इस पर विवेक ने जवाब में कहा कि नहीं वो ‘बिग बॉस’ नहीं जायेंगे।
दिव्यांका ने कहा, “सच बताए तो इस बारे में चर्चा थी कि उन्हें (विवेक) को इसके लिए कॉल आ सकता है। इसलिए पहले मैंने कहा, ‘चलो शो देखना शुरू करते हैं’, लेकिन बिग बॉस में जिस तरह के झगड़े हो रहे थे फिर हमें लगा कि यह बहुत नकारात्मक और गलत है। मुझे नकारात्मकता महसूस होने लगी और मैं बस इससे दूर रहना चाहती हूँ।”
इस पर विवेक ने जवाब देते हुए कहा, "मैं लड़ सकता हूँ, मैं एक जाट हूँ। लेकिन खुद को ऐसी स्थिति में डालना क्यों? सिर्फ पैसे के लिए? पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं।”
Published on:
26 Apr 2025 02:15 pm