Devoleena Bhattacharjee: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, जिनके नन्हे बेटे जॉय को हाल ही में सोशल मीडिया पर रंगभेद को लेकर ट्रोल किया गया था।
ऐसे में अब एक्ट्रेस (Devoleena Bhattacharjee) ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई नस्लवाद के खिलाफ है और वह एक ऐसे समाज की उम्मीद करती हैं जहां कोई भेदभाव न हो।
उन्होंने कहा, "एक सेलिब्रिटी होने के नाते, मैं उन ट्रोल्स का स्वागत करती हूं जो मुझे मेरे काम और जीवनशैली के लिए ट्रोल करते हैं। मैं उनसे प्रभावित नहीं होती। मुझे हमेशा से पता था कि प्यार के साथ-साथ मुझे नफरत भी मिलेगी। मैं चुप रही, उन ट्रोल्स से बचती रही जो मेरी शादी पर भी सवाल उठाते थे। यह मेरी पसंद थी, मेरा मानवाधिकार था। फिर भी मैं चुप रही।"
देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) ने कहा कि उनकी चुप्पी को हल्के में लिया गया। ट्रोल्स करने वाले खुद को रोक नहीं पाए और मेरे नन्हे बेटे जॉय को निशाना बनाने की कोशिश की। ट्रोलर्स भूल जाते हैं कि नस्लवाद एक अपराध है। मुझे पता है कि मेरा बेटा, जब बड़ा होगा और समझेगा, तो ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए काफी मजबूत होगा। आखिरकार, वह मेरा बेटा है, देवोलीना का बेटा।
अब उन्होंने (Devoleena Bhattacharjee) नफरत भरी टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट शेयर करके कानूनी कार्रवाई की मांग की है और साइबर अपराध का मामला दर्ज करा दिया हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं नस्लवाद (रंगभेद) से लड़ने के लिए एक कदम उठा रही हूं। मैंने कानूनी रास्ता अपनाया है, किसी को माफ न किया जाए। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि भविष्य में किसी और माता-पिता या बच्चे को इस तरह के मामले का सामना न करना पड़े। मैं साइबर अपराध विभाग की आभारी हूं जो इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और मेरी मदद कर रहा है। हमें ट्रोल करने वाले कई अकाउंट अब सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनका पता लगाया जाएगा।"
अभिनेत्री ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की। इस जोड़े ने दिसंबर 2024 में अपने बेटे जॉय का स्वागत किया।
Published on:
04 Aug 2025 01:35 pm