Rashami Desai Casting Couch: टीवी सीरियल 'उतरन' से फेमस हुई रश्मि देसाई अब इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं और उनकी एक्टिंग के भी दीवाने हैं। अब रश्मि देसाई ने अपना एक दर्दनाक एक्सपीरियंस अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी यह घटना तब हुई जब उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। आइये जानते हैं पूरी घटना के बारे में...
रश्मि देसाई ने बॉलीवुड बबल से खास बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया था। उन्होंने साल 2024 में बताया था कि जब वह 16 साल की थी एक ऑडिशन के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा था, "मुझे याद है मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, और जब मैं वहां गई, तो वहां उसके अलावा कोई नहीं था। मैं उस समय सिर्फ 16 साल की थी और उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की। मैं असहज थी और किसी तरह वहां से बाहर निकलने में कामयाब रही और बाद में, कुछ घंटों बाद, मैंने अपनी मां को सब कुछ बता दिया।”
रश्मि देसाई ठीक एक दिन बाद उसी व्यक्ति से मिलने वापस गई थीं, लेकिन इस बार उनके साथ उनकी मां भी थीं। उन्होंने कहा, “मेरी मां ने मुझे सबक सिखाने के लिए थप्पड़ मारा था। कास्टिंग काउच एक वास्तविक चीज है, लेकिन हर इंडस्ट्री अच्छे और बुरे लोगों से बनी होती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाद में कुछ बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ मेरा काम करने का अच्छा अनुभव रहा। भगवान बहुत ही दयालु है।”
रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार गुजराती फिल्म 'मोम तने नई समझे' में नजर आई थीं। ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी। ये एक फुल ऑन फैमिली ड्रामा मूवी है। वहीं रश्मि कई और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
Published on:
04 Aug 2025 01:07 pm