किसी भी व्यक्ति के जीवन मे शनि की साढ़े साती अधिकतम तीन बार आती है। पहली साढ़े साती उसके लिए दुख लाती है, दूसरी साढ़े साती में व्यक्ति हर तरह से तरक्की करता है, हालांकि इस दौरान उसे अपने माता-पिता का वियोग सहना पड़ सकता है। तीसरी साढ़े साती व्यक्ति के लिए उसकी मृत्यु लाती है। साढ़े साती कोई सी भी हो, व्यक्ति के लिए कष्टों भरा समय होती है, इसी दौरान उसके धैर्य, बुद्धिमानी और साहस की परख होती है। यहां आप जानेंगे ऐसी ही कुछ बातों के बारे में