दुनिया के लिए चुनौती बना कोरोना वायरस ( Coronavirus ) मानव सभ्यता की कड़ी परीक्षा ले रहा है। पर, इससे लड़ने का जज्बा भी कम नहीं हआ है। तभी तो फेसबुक ( Facebook ) के साथ जुड़कर पत्रिका समूह ( Patrika Group ) ने 'जीतेंगे हम' ( #JeetengeHum ) मुहिम के जरिए कोरोना वायरस ( COVID-19 ) से लड़ने वालों के साहस को सलाम करने का संकल्प हाथ में लिया है। सकारात्मक ऊर्जा सब तक पहुंचे इसके लिए जो भी कोरोना से मुकाबले के लिए सार्थक प्रयास कर रहा है, उसकी आवाज और बात को दुनिया के सामने रखने का काम इस अभियान के माध्यम से किया जाएगा। घने अंधेरे से घिरने के बावजूद कैसे रोशनी की एक किरण उम्मीद लेकर आए और जीत की दहलीज तक पहुंचाए, ये प्रयास मिलकर की पूरे होंगे। तभी हम एक स्वर में बोल पाएंगे, जीतेंगे हम... ।