<strong>विवरण :</strong> माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (बीएसईआर) स्कूल स्तर की शिक्षा के लिए एक बोर्ड है। बोर्ड राजस्थान सरकार का एक सरकारी अभिकरण है। इसका मुख्यालय अजमेर में है। बोर्ड प्रदेश में शिक्षा के प्रोत्साहन और विकास के लिए जिम्मेदार है। बीएसईआर की स्थापना राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन एक्ट 1957 के तहत वर्ष 1957 में किया गया था। बी एसईआर द्वारा आयोजित १०वीं और १२वीं की परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।