25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा किले में शाहजहां ने संगमरमर से खास महल का निर्माण कराया। ये महल इस्‍लामिक-पर्शियन विशेषताओं का उत्कृष्ट उदाहरण है। ये बादशाह का सोने का कमरा या आरामगाह माना जाता है। खासमहल की बाईं ओर 'मुसम्‍मन बुर्ज' है। कहा जाता है कि इसका निर्माण शाहजहां ने कराया था। यह सुंदर अष्‍टभुजी स्‍तंभ एक खुले मंडप के साथ बना है। कहा जाता है कि यही वो जगह है जहां शाहजहां ने ताज महल को निहारते हुए अंतिम सांसें ली थी।