3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रैपर पर लगा महिला डॉक्टर से बलात्कार का आरोप, पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

Malayalam Rapper Vedan Rape Charges: एक महिला डॉक्टर ने रैपर वेदान पर बार-बार रेप करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केरल पुलिस में मामला दर्ज कर कई और खुलासे भी किए हैं।

Rapper Vedan accused of rape of female doctor
Rapper Vedan accused of rape of female doctor (Image: Patrika)

Rapper Vedan raped a female doctor: इंडस्ट्री से एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। रैपर वेदान जिनका असली नाम हीरादास मुरली है, उन पर एक डॉक्टर ने बलात्कार का आरोप लगाया है। युवा डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद शादी का झांसा देने के भी कई और गंभीर आरोप लगाए हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल पुलिस ने बुधवार को IPC की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज किया है, जो बार-बार यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है।

रैपर पर लगाए महिला डॉक्टर ने रेप के आरोप (Rapper Vedan raped a female doctor)

रैपर पर पूरा मामला महिला डॉक्टर के बयान पर आधारित है जिसमें कहा गया है कि वेदान ने शादी का वादा करके कुछ समय तक उसके साथ यौन संबंध बनाए। साथ ही महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि आरोपी उन्हें साल 2021 से लेकर 2023 के बीच केरल राज्य की अलग-अलग जगहों पर ले गया और शादी का वादा करके कई बार उसके साथ गलत काम किया, लेकिन जब बाद में उसने अपना मन बदल लिया और मुकर गया था तो महिला ने पुलिस में शिकायक करने का सोचा। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि वह कई सालों से वेदान को पैसे उधार दे रही थी। महिला ने पुलिस को खाते और पैसे ट्रांसफर की यूपीआई डिटेल सौंप दी है।

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है रैपर वेदान (Malayalam Rapper Vedan Rape Charges )

पुलिस के अनुसार, वेदान का कानून से यह पहला सामना नहीं है। अप्रैल में, उन्हें कोच्चि में छह ग्राम गांजा रखने के आरोप में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। फिर उन पर तेंदुए के दांत का पेंडेंट पहनने के आरोप में एक वन्यजीव मामले का भी सामना करना पड़ा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के लगे थे आरोप (Rapper Vedan allegations of tarnishing image of Narendra Modi)

वहीं मई 2024 में भी भाजपा के एक नेता ने रैपर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वेदान ने अपने गाने के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब किया और जातिगत भेदभाव को बढ़ावा दिया। पुलिस अब इन सभी मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।

रैपर के पसंद किए जाते हैं कई गाने (Rapper Vedan Song)

रैपर वेदान युवाओं के बीच काफी फेमस हैं। उनके गाए हुए रैप्स को काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने पीड़िता की पहचान को गोपनीय रखा है, जैसा कि यौन अपराध से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस में करना जरूरी है। पीड़िता के परिवार की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है, जबकि आरोपी की तरफ से भी अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।