3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जूते-चप्पल निकालकर लोग थियेटर में करने लगे हरिकीर्तन,’सैयारा’ पर भारी पड़ेगी ये भक्ति फिल्म?

Saiyaara vs Mahavatar Narasimha: 'सैयारा' फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, इस बीच एक ऐसी भी भक्ति फिल्म आई है जो सिनेमाहॉल में गदर काट रही है।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 29, 2025

Mahavatar Narasimha Collection
‘महावतार नरसिम्हा’ फिल्म और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानें

Mahavatar Narasimha Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 12 दिनों में अबतक 256.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। मगर इसी बीच एक और क्वालिटी फिल्म आई है जो सिनेमाहॉल में धमाल मचा रही है। नाम है ‘महावतार नरसिम्हा’। यह एक कन्नड़ एनिमेटेड भक्ति फिल्म है, जो भगवान नरसिम्हा के दिव्य रूप और लीलाओं पर आधारित है। इस फिल्म को हिंदी दर्शकों के लिए हिंदी में भी रिलीज किया गया है

‘महावतार नरसिम्हा’ का क्रेज और खासियत

इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि दर्शकों में इसके प्रति आस्था का भाव इतना गहरा है कि लोग इसे देखने के लिए थिएटर के बाहर जूते-चप्पल उतारकर प्रवेश कर रहे हैं। फिल्म में भगवान नरसिम्हा के अवतार को बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से दर्शाया गया है, जो लोगों को आध्यात्मिक रूप से भी छू रहा है।

थियेटर में हरिकीर्तन

'महावतार नरसिम्हा' को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इंटरनेट पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है लोग भक्ति में लीन होकर सिनेमाहॉल में ही हरिकीर्तन करने लगते हैं। X पर इंद्रनील रॉय ने इस फिल्म से जुड़े कुछ फोटोज और वीडियोस शेयर किये, जिनमें साफ़ दिख रहा है कि लोग कैसे थियेटर में फिल्म देखने से पहले अपने जूते-चप्पल उतार रहे हैं और हरिकीर्तन भी कर रहे हैं।

फिल्म के बारे में लोगों को क्या है कहना?

फिल्म को लेकर लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया! हमें अपने बच्चों के लिए ऐसी फिल्में बनानी चाहिए… क्या ये पूरे भारत में रिलीज होंगी?”
दूसरे ने लिखा, “यह भगवान विष्णु के अगले 12 वर्षों के अवतार के बारे में 7 भागों वाली फिल्म है… अद्भुत… होम्बले फिल्म्स को सलाम।”
एक और ने लिखा, “बहुत अच्छी फिल्म है।”

ट्रेलर लॉन्च वृन्दावन में किया गया

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च वृन्दावन में किया गया था और इस लॉन्च का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी डाला गया था जिसमें श्री इंद्रेश जी महाराज ने फिल्म के बारे में कुछ बातें भी कहीं थीं।

‘महावतार नरसिंह’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'महावतार नरसिंह' फिल्म की कमाई शानदार चल रही है। ओपनिंग वीकेंड (पहले तीन दिन) में ही फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन: ₹1.75 करोड़, दूसरे दिन: ₹4.6 करोड़, तीसरे दिन: ₹9.5 करोड़ और अब तक कुल कमाई: ₹15.93 करोड़ कर ली है।

खास बात ये है कि यह फिल्म कन्नड़ भाषा से ज्यादा हिंदी में पसंद की जा रही है। हिंदी में इसने अब तक ₹10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, यानि हर दिन फिल्म की लोकप्रियता बढ़ रही है और यह बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।

ये एक एनिमेटेड फिल्म है और इसको पूरा एनीमेशन, एडिटिंग सब भारत में ही किया गया है। बेहतरीन एनिमेशन ने इस फिल्म को बेहद खास बना दिया है। अब बस देखना ये है कि मात्र 4 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म कितनी कमाई करती है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये सैयारा से आगे निकलती है या नहीं?