3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

3 हीरोइन बहनों संग किया रोमांस; कौन है ये सुपरस्टार?

एक ऐसा सुपरस्टार जिसने एक ही घर की तीनों बेटियों के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया और खास बात ये कि ये फिल्में हिट भी रही।

मुंबई

Saurabh Mall

Aug 03, 2025

Nagma-Jyothika-Roshini
एक ही परिवार की तीन बहनें नगमा, ज्योतिका और रोशनी

Chiranjeevi Story: फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा सुपरस्टार, जिसने एक ही परिवार की तीन बेटियों के साथ फिल्मों में रोमांस किया और हर बार फिल्में सुपरहिट साबित हुईं।

ये कोई आम बात नहीं है। फिल्मों में हीरो-हीरोइन की जोड़ियां बनती और बदलती रहती हैं, लेकिन जब एक ही घर की तीन बहनों के साथ एक ही अभिनेता ने स्क्रीन पर रोमांस किया और दर्शकों का दिल जीत लिया, तो वो यादगार बन जाता है। कौन हैं वो तीनों एक्ट्रेस बहनें और उस अभिनेता का क्या नाम है?

एक्टर ने ऑनस्क्रीन किया रोमांस

एक ही परिवार की तीन बहनों नगमा, ज्योतिका और रोशनी संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने वाला एक्टर और कोई नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी हैं। इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि इन तीनों हीरोइनों के साथ की गई उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं।

हर एक्ट्रेस के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को इतनी पसंद आई कि वो फिल्में आज भी याद की जाती हैं। चाहे एक्शन हो, रोमांस या इमोशन, चिरंजीवी ने हर रोल को दमदार अंदाज में निभाया और तीनों ही बहनों के साथ स्क्रीन पर कमाल का जादू बिखेरा।

चिरंजीवी सबके साथ काम करने में माहिर

उन्होंने नगमा के साथ 'गराना मोगुडु', 'रिक्शावोडु' और 'मूव्वा गवाकल्लु' जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। वहीं दूसरी बहन ज्योतिका के साथ चिरंजीवी ने 'थागोर' फिल्म में नजर आए, जो एक सोशल ड्रामा थी और काफी सराही गई।

जबकि तीसरी एक्ट्रेस रोशनी के साथ उन्होंने 'मास्टर' फिल्म में स्क्रीन शेयर किया। यह फिल्म भी हिट साबित हुई थी।

इस तरह चिरंजीवी ने एक ही घर की तीनों बहनों के साथ ऑनस्क्रीन काम किया, और सभी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली।

यह किस्सा न सिर्फ चिरंजीवी के टैलेंट को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वे हर दौर की और हर स्टाइल की एक्ट्रेस के साथ दर्शकों को जोड़ने में माहिर रहे हैं।