Madhan Bob Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री से कलाभवन नवास की मौत के बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। तमिल एक्टर मदन बॉब ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर ने कैंसर ने चलते 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। मदन बॉब लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन वह जिंदगी और मौत की जंग में हार गए और उनका निधन हो गया। इस खबर के बाद से उनके चाहने वाले लोग इस खबर के बाद से हैरान हो रहे हैं और अपने फेवरेट एक्टर का श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक्टर मदन बॉब ने 2 अगस्त को चेन्नई में आखिरी सांस ली है। एक्टर के परिवार के एक करीबी शख्स ने इसकी जानकारी दी है और बताया कि मदन बॉब काफी लंबे समय से कैंसर की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती थे और शनिवार को उनका निधन हो गया। मदन बॉब तमिल सिनेमा के एक जाने-माने एक्टर थे, जो इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके थे और बेहद पॉपुलर भी थे। फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया था और उनकी एक्टिंग लोग बेहद पसंद करते थे।
एक्टर मदन बॉब ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरस्टार्स जैसे रजनीकांत, कमल हासन, अजित, सूर्या और विजय के साथ काम किया है। इन सुपरस्टार्स के साथ काम करने के अलावा वह सन टीवी के फेमस कॉमेडी शो 'असाथा पोवथु यारु' में भी बतौर जज नजर आए थे। मदन एक शानदार एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ-साथ बेहतरीन संगीतकार भी थे। ऐसे में उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में भी शौक की लहर दौड़ गई है।
बता दें, मदन बॉब ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में की थी। उन्होंने बालू महेंद्र की 'नींगल केट्टवई' से एक्टिंग की शुरुआत की और अपने फिल्मी करियर में 'थिरुदा-थिरुदा', 'थेवर मगन', 'चाची 420', 'फ्रेंड्स', 'जेमिनी', 'कन्नुक्कुल निलावु', 'वसूल राजा एमबीबीएस' और 'सुरा' जैसी फिल्मों में काम किया था। मदन को आखिरी बार 'मार्केट राजा एमबीबीएस' में देखा गया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
Published on:
03 Aug 2025 08:26 am