Kalabhavan Navas Dies: साउथ एक्टर कलाभवन नवास का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह शुक्रवार शाम को होटल के कमरे में मृत पाए गए हैं, वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में चोट्टानिकारा के पास एक होटल में रुके हुए थे। वहीं वह मृत पाए गए हैं। अब एक्टर के क्रू मेंबर ने नवास के अचानक निधन के बाद उनके साथ आखिरी पलों को याद करते हुए कहा कि कुछ ही घंटे पहले तो वो जिंदा था।
एक्टर कलाभवन नवास की फिल्म ‘प्रकम्बनम’ के एक क्रू मेंबर और उनके करीबी दोस्त उनके साथ बिताए अपने आखिरी पलों को याद भावुक हो गए। नवास के दोस्त ने बताया कि अभी कुछ घंटे पहले तो सेट पर पूरी तरह से ठीक था। वह हंस रहा था और जिंदा था। क्रू मेंबर ने आगे बताया, “कलाभवन नवास पूरे दिन जब भी फिल्म की शूटिंग होती थी को सेट पर हंसते-मजाक करते थे, उनकी एनर्जी भी कमाल की थी। हम लोगों में से किसी ने नहीं सोचा था कि ये उनका आखिरी शूट होगा।”
एक्टर कलाभवन नवास को लेकर नई जानकारी जो सामने आ रही है उसके अनुसार, एक्टर फिल्म ‘प्रकम्बनम’ की शूटिंग के ही सिलसिले में चोट्टानिकारा आए हुए थे और होटल में रुके हुए थे। शुक्रवार शाम को एक्टर को चेक-आउट करना था। लेकिन, जब वह शाम को चेक-आउट के लिए रिसेप्शन पर नहीं आए तो होटल के कर्मचारी उनके कमरे में गए, जहां वह बेहोश थे, तुरंत पुलिस को इसके बारे में बताया और उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद कहा जा रहा है कि सामने आएगा कि आखिर एक्टर की मौत कैसे हुई।
Published on:
02 Aug 2025 12:26 pm