6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तहसीलदार के बाबू पर किसान ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

तहसील जतारा

तहसील जतारा
तहसील जतारा

चार माह से तहसील के चक्कर लगा रही किसान महिला

टीकमगढ़. तहसील क्षेत्र के बैरवार गांव में सास और ससुर ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री वसीयत के तौर पर रामदेवी रजक के नाम कर दी थी। लेकिन उसका नामांतरण आज तक नहीं किया गया है। इसके लिए पीडि़ता चार महीने से तहसील के चक्कर काट रही है। इसके बाद भी नांमातरण नहीं किया जा रहा है। पीडि़ता ने पदस्थ लिपिक पर रुपए मांगने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत तहसीलदार कर सीसीटीवी चेक करने की मांग की है।


बैरवार निवासी किसान महिला रामदेवी पत्नी रामप्रसाद रजक ने तहसीलदार वंदना सिंह को दी शिकायत में बताया कि मेरे सास और ससुर कैंसर पीडि़त थे, उन्होंने जीवित में अपनी जमीन की रजिस्ट्री वसीयत के तौर पर कर दी थी। जिसका रजिस्ट्री क्रमांक 42362024 एवं160298 है। सास ससुर की मृत्यु के बाद वसीयत के आधार पर पोती नामांतरण महिला रामदेवी रजक के नाम पर किया जाना था, लेकिन तहसील में पदस्थ लिपिकों द्वारा पेशी के नाम पर हर सप्ताह बुलाया जाता है और पैसों की मांग की जाती है।

पीडि़ता का कहना था कि लिपिक द्वारा धमकी दी जा रही कि अगर पैसे नहीं दिए तो तहसीलदार से कहकर इस प्रकरण को निरस्त किया जाएगा। किसान महिला ने यह भी बताया कि अगर मामले की सत्यता जाननी हो तो तहसील में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर सकते है। बताया गया कि तहसील कार्यालय में तहसीलदार के लीडर नसीम खान का रिश्वत मांगना और विवादों में रहना पहला मामला नहीं है। उसके पहले वह कोविड 19 के समय एसडीएम के रीडर रहते हुए विवादों में रहे। बताया गया कि ऐसे ही मामलों को लेकर कलेक्टर ने एसडीएम और लिपिक को पिछले सप्ताह हटा दिया है।

इनका कहना
मैनें किसी से पैसे नहीं मांगे है। महिला ने जो भी शिकायत की है, वह गलत है। अधिकारी इसकी जांच कर रहे है।
नसीम खान, लीडर तहसीलदार हजारा।

रामदेवी पत्नी रामप्रसाद रजक बैरवार का प्रकरण वसीयत के नामांतरण का चल रहा है। 24 मार्च की पेशी पर पीडिता आई थी और नोटशीट पर हस्ताक्षर है। आज 26 मार्च को भी तारीख निर्धारित की गई है। जिसमें गवाही और पक्षकार के बयान दर्ज किए जाने थे, लेकिन आज कोई उपस्थित नहीं हुआ है। यह प्रकरण फ रवरी महीने में प्रस्तुत हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।
वंदना सिंह, तहसीलदार जतारा।