6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

5 मार्च से अब तक पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया परीक्षा परिणाम

जिला शिक्षा केंद्र।

जिला शिक्षा केंद्र।
जिला शिक्षा केंद्र।

कक्षा ९ वीं में १२९ और ११ वीं में ४८ स्कूलों का दर्ज हुआ रिजल्ट, दोनों कक्षाओं के ३२ स्कूलों का बाकी

टीकमगढ़. कक्षा ९ वीं और ११ वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम ५ मार्च को स्कूलों में जारी हो गया था। लेकिन आज तक विमर्श पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया है। जिसके कारण ९ वीं के २२ और ११ वीं के १२ विद्यालयों का रिजल्ट विमर्श पोर्टल पर दिखाई नहीं दे रहा है। यह देरी संकुल प्राचार्य और प्राचार्यों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगने से हुई है।


जिले के हाईस्कूल १५१ और ६० हायर सेकेंडरी विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा परिणाम सुधार के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए गए। परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों से अच्छा रहे, लेकिन विभाग की रणनीति पोर्टल में दर्ज किए गए रिजल्ट में अच्छी दिखाई नहीं दे रही है। कक्षा ११ वीं का रिजल्ट संतोषजनक दिखाई दे रहा और कक्षा ९ वीं का रिजल्ट ५१.०९ प्रतिशत ही दर्ज हुआ है। कुछ विद्यालयों का रिजल्ट पोर्टल पर दर्ज होने के लिए शेष है।

९ वीं में टीकमगढ़ ब्लॉक और ११ वीं में पलेरा का आया कम
शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में कक्षा ९ वीं १५१ में से १२९ स्कूलों ५१.०९ प्रतिशत रिजल्ट विमर्श पोर्टल पर का दर्ज किया गया है। जिसमें सबसे कम रिजल्ट टीकमगढ़ ब्लॉक का दिखाई दे रही है। उसके बाद बल्देवगढ़, जतारा और पलेरा का दर्शाया गया है। वहीं कक्षा ११ वीं में ६० विद्यालयों में से ४८ विद्यालयों का रिजल्ट ८८.९९ प्रतिशत दर्ज हुआ है।

इन कारण से विमर्श पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया परीक्षा परिणाम
कक्षा १० वीं और १२ वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही थी। इन परीक्षाओं में संकुल केंद्र और संस्था प्राचार्यों की ड्यूटी लगी थी। इस कारण से उनके द्वारा शासन के विमर्श पोर्टल पर परीक्षा परिणाम दर्ज नहीं कर पाए। ५ मार्च से आज तक कक्षा ९ वीं के १२९ और कक्षा ११ वीं के ४८ स्कूलों का रिजल्ट ही पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है।

पिछले वर्ष यह था परीक्षा परिणाम
बताया गया कि पिछले वर्ष कक्षा ९ वीं का परीक्षा परिणाम ५९.१६ प्रतिशत था। इस वर्ष का आज तक विमर्श पोर्टल पर ५१.०९ दर्ज किया गया है। कक्षा ११ वीं का पिछले वर्ष ९०.४६ प्रतिशत दर्ज हुआ था, आज के विमर्श पोर्टल पर ८८.८९ प्रतिशत दर्ज किया गया है।

फैक्ट फाइल
कक्षा ९ वीं
१५१ हाईस्कूल
१२९ स्कूलों का दर्ज हुआ रिजल्ट
२२ स्कूलों का दर्ज होने के लिए बाकी रिजल्ट
स्कूल संख्या परीक्षा में बैठे छात्र अनुपस्थित फैल छात्र रिजल्ट
१२९ १३५२० ४६४ ५४०८ ५१.०९

कक्षा ११ वीं
६० हायर सेकेंडरी
४८ स्कूलों का दर्ज हुआ रिजल्ट
१२ स्कूलों का दर्ज होने के लिए बाकी रिजल्ट
स्कूल संख्या परीक्षा में बैठे छात्र अनुपस्थित फैल छात्र रिजल्ट
४८ ६४५० ४६ 280 ८८.८९

इनका कहना
९ वीं और ११ वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम स्कूल में आ गया है, लेकिन उनका रिजल्ट विमर्श पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया है। दो दिनों में पोर्टल पर दर्ज हो जाएगा। इसके बाद रिजल्ट परिणाम का आंकड़ा सामने आ जाएगा। जहां का रिजल्ट कमजोर होगा, संबंधित से उसका कारण पूछा जाएगा।
शरद खरे, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग टीकमगढ़।