6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नया शिक्षण सत्र की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें

जिला शिक्षा केंद्र।

जिला शिक्षा केंद्र।
जिला शिक्षा केंद्र।

एक अप्रेल से नया शिक्षा सत्र, 31 तक पूरी करनी होगी सारी प्रक्रिया

टीकमगढ़. नया शिक्षा सत्र 1 अप्रेल से शुरू होने जा रहा है। पहली से 12 वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए इस माह की आखिरी तारीख 31 मार्च तय कर दी गई है। पहली से ११ वीं तक के छात्रों को अलगी कक्षाओं में प्रवेश करने के लिए इन्हें समग्र शिक्षा पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा। जिसकी तैयारियों शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक स्कूल में निशुल्क वितरण होने वाले किताबों को स्कूल में स्टॉक करना होगा। लेकिन यह संभव दिखाई नहीं दे रहा है।


पांचवे दिन मंगलवार एक अप्रेल को जिले के प्रत्येक स्कूल में नया शिक्षा सत्र मनाने की तैयारियां की जा रही है। जिला ब्लॉक, संकुल और संस्था स्तर पर शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रवेशात्सव के दौरान छात्रों को निशुल्क किताबे वितरित की जाएगी। लेकिन शिक्षा विभाग ने किताबों का व्यवस्था पूर्ण तरीके से नहीं कर पाई है। प्रकाशन मंडल भोपाल से जिला मुख्यालय पर तो किताबें आ गई है, लेकिन जिम्मेदार स्कूल में नहीं पहुंचा पाए है। प्रवेशात्सव एक अप्रेल से चार अप्रेल तक आयोजित किया जाएगा।

शिक्षकों को आंगनबाडिय़ों से करना होगा संपर्क
राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अनुसार ६ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्रों का कक्षा एक में नामांकन को आयु ३० सितंबर २०२५ तक गणना करनी होगी। नामांकन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से कक्षा एक में प्रवेश योग्य संभावित बच्चों की सूची एवं जन्म प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी का रिकॉर्ड स्व घोषणा पत्र लेना होगा।

५० फीसदी ही जिले में आई किताबें
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले में प्रकाशन मंडल भोपाल से ५० प्रतिशत किताबें ही आ पाई है। इन किताबों को जिला मुख्यालय पर ही स्टॉक किया गया है। अभी तक टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा विकासखंड में नहीं पहुंचाया गया है। जहां पहुंचाया गया है, वहां पर वितरण की योजना नहीं है।

प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में होगी बाल सभा
एक अप्रेल को प्रत्येक प्राथमिक और माध्यमिक में विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें उपस्थित अभिभावकों को नवीन शैक्षणिक निर्देशों के साथ साथ अध्ययन, अध्यापन की योजना की जानकारी कराना और शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों की बैठक का आयोजन कर शैक्षणिक स्तर छात्रोंं की रुचि अनुरूप एवं नियमित उपस्थिति के साथ साथ विद्यालय की सभी गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। इस दिन बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा।

ऐसे करेंगे कक्षा में प्रवेश
कक्षा 1 से सात तक में पढ़ रहे छात्रों को अगली कक्षा यानी दूसरी से आठवीं तक में प्रवेश दिलाना। कक्षा आठवीं से ११ वीं तक में अध्ययनरत छात्रों को अगली कक्षा यानी नौवीं से १२ वीं में प्रवेश दिलाना होगा। इसके साथ ही मार्च के बचे दिनों में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक और हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में वर्तमान कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को सत्र २०२५-२६ में अगली कक्षा में प्रवेश कराकर उनका नामांकर कर समग्र शिक्षा पोर्टल पर पूरा डाटा अपलोड कराना होगा।


फैक्ट फाइल
६० हायर सेकेंडरी स्कूल
१५१ हाईस्कूल
४३४ माध्यमिक स्कूल
१२११ प्राथमिक स्कूल
इनका कहना
जिले में एक अप्रेल को नया शिक्षा सत्र शुरू होगा। इसके लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नए प्रवेश के लिए अभिभावकों और छात्रों से संपर्क साधा जाएगा। जिले में अभी तक ६० फीसदी किताबें प्रकाशन मंडल भोपाल से मिल पाई है।
पीआर त्रिपाठी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।