6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लीकेज सुधार के लिए तोड़ दी सीसी, अब भूले जिम्मेदार

ढोंगा रोड पानी टंकी के पास

ढोंगा रोड पानी टंकी के पास
ढोंगा रोड पानी टंकी के पास

नहीं रूक पा रहे हादसे, मरम्मत के लिए सिर्फ आश्वासन

टीकमगढ़. पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन लीकेज का सुधार कार्य करके गड्ढे को महीनों के लिए छोड़ दिया जा रहा है। इस गड्ढे में शाम होते ही दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जिससे आमजनों को चोटिल होना पड़ रहा है। इसके सुधार के लिए स्थानीय लोगों ने नगरप्रशासन से मांग की है।


पानी की टंकी से हर घर तक पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में लीकेज बना है। मोहल्ला, सडक़ के बीच और किनारों पर पाइप लाइन लीकेज कर रही है। उससे सडक़ तो टूट ही रही है और बड़ा गड्ढा बन रहे है। इससे सडक़ कीचड़ में तब्दील हो रही है। इसका सुधार भी किया जाता है, लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है।

ढोंगा रोड पर तोड़ दी सीसी छोड़ी
नूतन विहार कॉलोनी मंदिर और पानी टंकी के पास के पास काफी दिनों से पाइप लाइन लीकेज थी। उसके सुधार के लिए सीसी सडक़ को तोडक़र लीकेज का तो सुधार कर दिया गया, लेकिन तोड़ी गई सीसी की मरम्मत नहीं की गई। अब इन गड्ढों ने हादसों का रूप ले लिया है। जहां पर रात्रि के समय आए एक दो घटनाएं घटित हो रही है।

इनका कहना
नगर के पाइप लाइन लीकेजों को चिन्हित किया जा चुका है। कई लीकेजों का सुधार भी कर लिया है। उनके गड्ढों को भरने की योजना बनाई जा रही है। जिससे आमजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, जलप्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।