6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चंदेरा तिराहा से जतारा बायपास तक हो रही सडक़ दुर्घटनाएं

टूटी सडक़ किनार।

टूटी सडक़ किनार।
टूटी सडक़ किनार।

रोड़ किनारे खड़ी झाडियों से दिखाई नहीं दे रहे आगे के वाहन

टीकमगढ़. एमपीआरडीसी विभाग द्वारा निर्माण की गई रोड की पटरियों को भरने और झाडिय़ों को हटाने का कार्य नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जबकि इस समस्या के समाधान के लिए पहले से स्थानीय लोगों द्वारा शिकायतें दी जा रही है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


चंदेरा तिराहा से दिनऊ मंदिर, खरगूपुरा तिराहा से पलेरा और नौगांव रोड की मिट्टी से पटरियां भरने में जिम्मेदारों द्वारा सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। बारिश के पानी से रोड किनारे से बही मिट्टी को नहीं भरा जा रहा है। उस गड्ढे में वाहन जाने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित दे रहे है। शिकायतों के बाद मार्च महीने में ठेकेदार द्वारा कुछ ही स्थानों पर रोड की पटरियों को भरने में मिट्टी डाली जा रही है। लेकिन वाहनों के टायरों से मिट्टी गायब हो रही है।

झाडियों से हो रही दुर्घटनाएं
रोड के दोनों ओर पटरियां तो खाली पड़ी ही है। इसके साथ ही झांडियां और खेतों की सुरक्षा करने वाली बारी से आगे के वाहन दिखाई नहीं दे रहे है। इससे तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर टक्कर कर देते है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में सबसे अधिक सडक़ दुर्घटनाएं जतारा से खरगूपुरा, खरगूपुरा से पलेरा तक होती है। मामले की शिकायतें भी एमपीआरडी विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन मामले में उनके द्वारा कार्रवाई नहीं जा रही है।


इनका कहना
सडक़ों की पटरियों को भरने और सडक़ किनारे झाडियों को हटाने का कार्य जल्द ही किया जाएगा। जिससे वाहन चालकों को रोड पर कोई परेशानी नहीं हो। अगर ठेकेदार द्वारा यह कार्य नहीं किए गए है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आर पी पटेल, एमपीआरडीसी टीकमगढ़।