mp news: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शादी के करीब एक महीने बाद ही एक युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई और जब पुलिस ने युवती को तलाशा तो युवती व उसके पति के परिवारों के बीच एक अनोखा समझौता हुआ। जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। थाने में हुए इस अनोखे समझौते के बाद युवती पति के सामने ही अपने प्रेमी के साथ चली गई।
टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी करीब दो महीने पहले उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले में हुआ था। शादी के बाद युवती एक महीने तक अपनी ससुराल में रही और फिर मायके आ गई थी। मायके से 6 जुलाई को युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जिसके बाद परिजन ने उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और अब युवती व उसके प्रेमी को खोजकर वापस लेकर आई तो एक ऐसा अनोखा समझौता हुआ जिसकी चर्चा पूरे जिले में हैं।
जैसे ही युवती को पुलिस के द्वारा ढूंढने की खबर उसके मायके और ससुराल वालों को लगी तो दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों की मौजूदगी में युवती ने पति की जगह प्रेमी के साथ रहने की बात कही। इसके बाद ही थाने में दहेज और जेवरात का हिसाब किताब हुआ। हिसाब किताब होने के बाद लड़का पक्ष ट्रैक्टर ट्रॉली में दहेज में मिला पूरा सामान लेकर थाने पहुंचा और दहेज लड़की पक्ष को लौटा दिया तो वहीं लड़की पक्ष ने भी शादी में लड़के पक्ष की ओर से चढ़ाए गए पूरे जेवरात उन्हें लौटाए। इस अनोखे समझौते के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई।
Published on:
02 Aug 2025 10:07 pm