5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘मेरी इंक्वायरी मत करना, पारा ऊपर हुआ तो अनुकंपा किसी और को देकर जाओगे…’

MP News: आबकारी आरक्षक मनोज भदौरिया यशपाल और लिपिक मोहम्मद सोहेल खान के बीच का एक वायरल हुआ है....

प्रतिकात्मक फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: सोशल मीडिया पर आबकारी आरक्षक और लिपिक के बीच एक ऑडियो वायरल हो रहा है। मामले में लिपिक ने आबकारी अधिकारी से शिकायत कर आरक्षक पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की है। आबकारी आरक्षक मनोज भदौरिया यशपाल और लिपिक मोहम्मद सोहेल खान के बीच का एक वायरल हुआ।

इसमें यशपाल, सोहेल को फोन कर उस पर नजर रखने की बात कह रहे हैं। पूछ रहे हैं कि वह उनके बारे में जानकारी क्यों जुटा रहा हैं। वह शनिवार-रविवार कहां था, इससे उसे क्या लेना-देना। सोहेल कह रहे हैं कि डीएओ ने उनसे कहा था। सोहेल के जवाब से नाराज यशपाल कहते हैं कि मेरी दिन में 10 बाद डीएओ से बात होती है। यशपाल सोहेल पर खलील के साथ काम करने एवं उसके कहने पर जानकारी जुटाने की बात कहते हैं।

मेरे बारे में ज्यादा इंक्वायरी मत करना…

ऑडियो में यशपाल, सोहेल से उसका पता पूछता है तो और तमाम प्रकार की धमकी देता है। कहता है जिस चम्मच से खाता है उसे घुसेड़ दूंगा। अब पारा ऊपर चला गया तो अनुकंपा किसी ओर को देकर जाओगे। ध्यान रखना मेरे बारे में ज्यादा इंक्वायरी मत करना। इसके साथ ही अन्य शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है।

मामले में सोहेल ने इसकी लिखित शिकायत जिला आबकारी अधिकारी पतरस बड़ा से की है। इस ऑडियो में यशपाल पर नजर रखने के बारे में सोहेल कहते हैं कि डीएओ ने आपसे कुछ कहा है। वहीं यशपाल सोहेल पर खलील के साथ काम करने का सीधा आरोप लगा रहा है।

नहीं दिया जवाब

मामले में अब जिला आबकारी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पत्रिका ने उनके तीन नंबरों पर फोन करने के साथ ही मैसेज भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। पहले भी कई मामलों में जिला आबकारी अधिकारी पतरस बड़ा ऐसा कर चुके हैं।