मछली और मुर्गा बाजार का किया स्थानांतरण
टीकमगढ़. नगर की सडक़ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा नगरपरिषद के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं की। मामले को लेकर पत्रिका ने २७ मार्च को खबर का प्रकाशन किया। खबर प्रकाशित होने के बाद नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सडक़ पर लगे अतिक्रमण को हटाया गया। मछली और मुर्गा की दुकानों को स्थानांतरण दूसरे स्थान पर किया गया है।
पत्रिका की खबर के बाद गुरुवार को नगर की सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। सडक़ किनारे खड़े हाथ ठेले और संचालित की जा रही दुकानों की सामग्री को हटाया गया है। बताया गया कि स्थानीय बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार, घटिया मोहल्ला, रेस्ट हाउस चौराहा, नीचे की सडक़ पर दुकानदारों द्वारा दुकानों की आगे नालियों को पाठ कर लगाया जा रहा था। थाना प्रभारी एन एस ठाकुर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाना के पहुंचे। सडक़ किनारे खड़े हाथ ठेले, नालियों सामग्री रखकर किया गया अतिक्रमण, बस स्टैंड पर खड़े वाहनों को हटाया गया है। उन्होंने हिदायत दी कि अगर सडक़ को अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Mar 2025 11:32 am