कोविड के समय लौटे मजदूरों को खोजने और गांव में काम देने के लिए जिला स्तर के साथ ब्लॉक स्तर पर बनाई गई टीम
टीकमगढ़. ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं में गांव के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। जबकि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दर्जनों की संख्या में उपस्थिति दर्ज हो रही है। लेकिन मौके पर एक भी मजदूर दिखाई नहीं दे रहा है। जिसको लेकर शासन ने पंचायत बार मजदूरों का सर्वे ३० अप्रेल तक कराने के निर्देश दिए है।
जिले की ३२४ ग्राम पंचायतों में १ लाख २७ हजार १४२ एक्टिव जॉब कार्ड धारी दर्ज है। इन्हे ब्लॉक स्तर पर नाम शत प्रतिशत रोजगार नहीं मिल पाया है। जिसके कारण गांव के मजदूर परिवार का भरण पोषण करने के लिए महानगरों में पलायन कर गए है। लेकिन उनकी उपस्थिति रोजगार गारंटी के निर्माण कार्यों में दर्ज हो रही है। लेकिन निर्माण कार्य के स्थान पर एक भी मजदूर दिखाई नहीं दे रहा है। इसका विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया गया। मजदूरों की सही जानकारी के लिए ग्राम पंचायत बार सर्वे कराने का आदेश जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ को दिया है।
कोविड के समय घर लौटकर आए मजदूरों की जुटाए जानकारी
३२४ ग्राम पंचायतों से परिवार का भरण पोषण करने के लिए महानगरों में पलायन कर गए थे। कोविड के समय पलायन करने वाले मजदूरों की घर वापसी हो गई थी। अब वह मजदूर फिर से पलायन कर गए है। उनकी जानकारी जुटाने के लिए जिलास्तर से आदेश जारी हुआ है।
सचिव और रोजगार सहायकों को दिए निर्देश
ग्राम पंचायत में रोजगार देने के लिए ग्रामीण पंचायत विभाग विधानसभा ध्यानाकर्षण के बाद से सक्रिय हो गया है। रोजगार गारंटी अधिकारियों ने जिला पंचायत को आदेश जारी कर प्रत्येक ग्राम पंचायत मजदूरों की जानकारी जुटाने के आदेश जारी जिला पंचायत को दिए है। जिला पंचायत जनपद पंचायत सीईओ को आदेश जारी कर मजदूरों की जानकारी मांगी है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत पंचायत के मजदूरों का पता लगाने के लिए सर्वे करने रोजगार सहायक और सचिव को निर्देश दिए है।
३० अप्रेल तक जिला स्तर पर भेजे जानकारी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मजदूरों का पलायन रोकने और उन्हें गांव में ही रोजगार दिए जाने शासन ने कडा कदम उठाया है। इसके लिए कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत सीईओ और अधिकारिायें की बैठक ली थी। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ नवीत धु्रवे ने २५ मार्च को आदेश जारी कर ३० अप्रेल तक जिलेे के मजदूरों की जानकारी देने के निर्देश दिए है।
फैक्ट फ ाइल
04 जनपद पंचायत
324 ग्राम पंचायते
127142 एक्टिव जॉब कार्ड
इनका कहना
गांव के मजदूरों को गांव में ही रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए मजदूरों का सर्वे कार्य ग्राम पंचायत सचिवए रोजगार सहायकों द्वारा किया जा रहा है।
सिद्ध गोपाल वर्माए सीईओ, जनपद पंचायत जतारा/पलेरा।
Published on:
28 Mar 2025 11:27 am