
murder
वलसाड. वलसाड तहसील के भूतसर गांव में वृद्धा की हत्या कर लूट करने के आरोप में एलसीबी ने महिला समेत तीन जने को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोना समेत नकदी भी जब्त की गई है। 30 अगस्त को रात में गांव के सोलंकी फलिया निवासी दीपसिंह सोलंकी के घर में बदमाशों ने उनकी पत्नी रमीलाबेन की हत्या कर रुपए और सोने के आभूषण की लूट की थी। बदमाशों के फरार होने के बाद दीपसिंह भाई सोलंकी ने शोर मचाने पर पड़ोस के लोग ने पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। घटना का पता चलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी थी। इस दौरान एलसीबी के एएसआई मिया मोहम्मद शेख को मुखबिर से इस लूट में शमिल लोगों के अतुल के पास होने की सूचना मिली। एलसीबी ने वहां पहुंचकर एक कार से श्रीभाई तेजबहादुर कवी, हमजा उर्फ हनी रियाज कुरैशी और दक्षाबेन शशिकांत पटेल को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के एक लाख 16 हजार नगद, 25 ग्राम सोना और मोबाइल समेत छह लाख 82 हजार का सामान जब्त किया है। बताया गया है कि लूट की घटना के बाद एसपी ने एलसीबी को जांच में लगाया था। आरोपियों से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।
स्क्रेप व्यवसायी को किया घायल
वापी. स्टेशन रोड स्थित मजेस्टिक अपार्टमेन्ट निवासी स्क्रेप व्यवसायी पर चार लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। उसकी शिकायत लेकर टाउन पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मजेस्टिक अपार्टमेन्ट निवासी छोटू खान उर्फ हकीमुल्ला मुक्तार खान का दमणगंगा इंडस्ट्रीयल में स्के्रप का कामकाज है। रविवार को वह सुबह अपने मित्र के साथ अछाड़ से लौट रहा था। इस दौरान इमरान नगर निवासी गुड्डू ने उसे मिलने के लिए वैशाली सिनेमा के पास बन रही बिल्डिंग के पास मिलने को बुलाया। छोटू जब पहुंचा तो वहां पहले से गुड्डू., टक्कू, शरीफ और मजेस्टिक बिल्डिंग में रहने वाला आशिफ मांजरा मौजूद थे। आरोप है कि छोटू को देखते उसके द्वारा फ्लैट खरीदने को लेकर चारों से उससे गाली गलौज कर झगड़ा करने लगे। इस दौरान चारों ने डंडे और बम्बू से पिटाई कर घायल कर दिया। बाद में पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चारों वहां से चले गए। इसके बाद छोटू को लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है। बताया गया है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस में पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
Published on:
09 Sept 2020 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग

