वांसदा. समस्याओं का जायजा लेने होलीपाड़ा पहुंचे वांसदा- चिखली विधायक अनंत पटेल से ग्रामीणों ने बार-बार बिजली कटौती की शिकायत की।
ग्रामीणों ने बताया कि होलीपाड़ा ज्योति ग्राम योजना में शामिल हैं। इसके बावजूद करीब डेढ़ माह से बिजली नियमित नहीं है। इन दिनों मोबाइल पर ऑनलाइन शिक्षा समेत कई महत्वपूर्ण जरूरतों के लिए बिजली का होना अनिवार्य है। लेकिन गांव में काफी समय से बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं है। लोगों ने बताया कि शिकायत करने पर बिजली कंपनी के अधिकारी किसानों व ग्रामीणों का अपमान करते हैं। लोगों ने होलीपाडा, गोधाबारी में बिजली की समस्या दूर न होने पर आंदोलन पर उतरने की तैयारी दिखाई। लोगों के अनुसार जनवरी 2020 में भिनार 66 केवी सब स्टेशन से लाटि का कनेक्शन होने के साथ ही बिजली की समस्या खड़ी हुई है। इस मौके पर उपस्थित बीएसएफ से सेवानिवृत्त सैनिक कमलेश भाई ने बताया कि शिकायत के लिए बिजली कार्यालय जाने पर अधिकारी ने कहा कि बिजली नहीं रहने पर बिल ज्यादा नहीं भरना पड़ेगा। बैठक में गांव के सरपंच समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति के लिए दिया ज्ञापन
वांसदा. वांसदा सेवा सदन में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति के लिए शनिवार को भीलीस्तान टाइगर सेना ने ज्ञापन दिया। बीटीएस वांसदा प्रमुख महेन्द्र पटेल ने वांसदा तहसील 95 गांवों का दौरा कर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। जिसमें लोगों ने कहा था कि नियमित तहसीलदार न होने से समय पर काम नहीं हो रहा है। सेवा सदन में पहुंचने के बाद काम न होने पर लोगों का समय और रुपया दोनों व्यर्थ हो रहा है। इसके बाद बीटीएस ने ज्ञापन देकर एक सप्ताह में तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति करने की मांग की है।
जूज डेम ओवरफ्लो, 24 गांवों में अलर्ट घोषित
वांसदा. तहसील के केलिया डेम के ओवरफ्लो होने के बाद उसकी तलहटी में बसे 24 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि सुबह करीब दस बजे डेम ओवरफ्लो हो गया और सतह से 0.50 सेमी पानी की चादर चलने लगी। इससे किसानों व क्षेत्र के लोगों में खुशई फैल गई है। पूरे साल डेम के पानी से सिंचाई और पीने की जरूरत का पानी उपयोग में लिया जाता है। इसकी चिंता से लोग मुक्त होने पर खुश दिखाई दिए। दूसरी तरफ वांसदा तहसील के जूज, खड़किया, नवानगर, वासिया तालाब, नानी वालझर, सिंगाड़, रुपवेल, चापलधरा, राजपुर, मोटी वालझर, प्रतापनगर के अलावा चिखली तहसील के दोलधा, हरणगाम, चिखली, खुंध, घेकटी एवं गणदेवी तहसील के ऊंडाच, लुहार फलिया, वाणिया फलिया, गोयंदी खपरवाडा, देसरा समेत 24 गांवों में हाइ अलर्ट घोषित किया गया है। लोगों को नदी के पट में न जाने की सलाह भी दी गई है।
Published on:
30 Aug 2020 12:31 am