वापी. वापी में गुंजन स्थित औद्योगिक वसाहत प्राथमिक केन्द्र शाला में वन एवं आदिजाति विकास राज्य मंत्री रमण पाटकर की अध्यक्षता में 71 वां वन महोत्सवमनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रमण पाटकर ने मानव के जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक पेड़ों के उपयोग की जानकारी देते हुए कहा कि वृक्षों के रहने पर ही हम सभी लोग स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण ग्रन्थ की रचना भी ऋषि वाल्मिकी ने पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर की थी। वृक्ष ही हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और आज कोरोना बीमारी में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। जिससे लोगों को पेड़ों का जतन करना चाहिए। वन विभाग द्वारा फ्री में पौधा वितरण करने की जानकारी देकर रमण पाटकर ने इसका लाभ लेने का अनुरोध लोगों से किया। इस मौके पर मंत्री समेत उपस्थित लोगों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया और बाद में गांवों में पौधा वितरण करने निकले वृक्षरथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पारडी विधायक कनु देसाई और वन विभाग के अधिकारियों ने भी वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रांत अधिकारी सीपी पटेल, उप वन संरक्षक एचएस पटेल, स्कल की प्रिंसिपल मीनाबेन आहिरे, वापी आरएफओ सीआर पटेल समेत कई लोग उपस्थित थे।
Published on:
30 Aug 2020 12:55 am