वापी. जीआईडीसी के फस्र्ट फेज स्थित अमरदीप केमिकल कंपनी में देर रात केमिकल रिसाव होने से भारी अफरा-तफरी मच गई थी। केमिकल के कारण सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की समस्या इतनी तेज थी कि आसपास की अन्य कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों को भी बाहर भागना पड़ा। सूचना मिलने पर रात में दमकलकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
बताया गया है कि कंपनी में केमिकल भरे कई ड्रम चीन से मंगवाए गए हैं। कामदारों की माने तो करीब 20 से 25 ड्रमों में से किसी एक से दिन में ही केमिकल रिसाव हो रहा था। उस दौरान किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। रात होते होते रिसाव तेज हो गया। मध्य रात्रि के बाद गैस रिसाव ज्यादा होने से कंपनी के कामदारों को बाहर भागना पड़ा। आसपास की कंपनियों के कामदारों को भी गैस का असर ज्यादा होने पर बाहर भागना पड़ा। कंपनी से सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी। उन्हें भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। कहा जा रहा है कि सभी ड्रम साथ में रहने से यह पता नहीं चल रहा था कि किस ड्रम से गैस रिसाव हो रहा है। हालांकि काफी मशक्कत के बाद रिसाव कम करने में दमकलकर्मी सफल रहे। वहीं इस बारे में जीसीपीसी टीम ने घटना की रिपोर्ट मंगवाई है।
चेन छीनकर भागते चोर को पकड़ा
वलसाड. जिले के उमरगांव में स्थित सजाण में क्लीनिक चलाने वाली महिला चिकित्सक के गले से सोने की चेन छीनकर फरार होने वाले चोर को लोगों ने दबोच लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके दूसरे साथी को वांछित करार दिया है। सजाण के उदवा रोड पर क्लीनिक चलाने वाली डॉ. रेहाना फारूक क्लीनिक बंद करने की तैयारी में थी। इसी दौरान एक युवक मुंह पर रूमाल बांधकर आया और उनसे झगडऩे लगा। इसके बाद वह उनके गले से सोने की चेन झपटकर भागने लगा। महिला के चोर-चोर चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आ गए और भागते युवक को दबोच लिया। थोड़ी दूर खड़ा उसका साथी फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अर्जुन दुलाल सरोज निवासी वापी बताया। महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड़े गए चोर युवक से पूछताछ शुरू की है।
उमरगांव में महिला ने फांसी लगाई
उमरगांव के बिलिया गांव निवासी एक महिला ने धोड़ीवाड़ा में पेड़ से फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार बिलिया गांव के कोड़ीवाड़ निवासी चप्पा मोहन गुडग़ूटीया (60) काफी समय से बीमार थी। गत रोज वह घर से निकल गई और धोड़ीपाड़ा गांव के पास स्थित वाड़ी में पेड़ से फांसी लगा ली। लोगों ने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पेड़ से लगाई छलांग, मौत
कपराड़ा के निकवड़ गांव निवासी युवक ने पेड़ से कूदकर जान दे दी। कपराड़ा के निकवड़ गांव निवासी सतीष वाडू तबाली (३0) गुरुवार को सुबह घर से निकलकर एक पेड़ पर चढ़ गया। उसके बाद उसने छलांग लगा दी। नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके पिता वाडू ने कपराड़ा थाने में मामला दर्ज कराया।
Published on:
01 Mar 2018 06:48 pm