RSRTC Update : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रदेश के आठ जोनों में बस चालकों की कमी को देखते हुए अनुबंध के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चालकों की कमी के कारण बस संचालन लंबे समय से प्रभावित हो रहा था। अब निगम ने 52 डिपो में अनुबंध पर नए चालक नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
निगम ने यह भर्ती मैसर्स टॉप मैनपावर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कराने का अनुबंध किया है। चालकों को 15 हजार रुपए मासिक पारिश्रमिक मिलेगा, जिसमें पीएफ और ईएसआई भी शामिल रहेंगे। पहले यह राशि 9 हजार थी जिसे बढ़ाया गया है। चयनित चालकों को एक वर्ष का अनुबंध स्टाम्प पेपर पर करना होगा, साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी जमा कराने होंगे।
परिवहन विभाग के कार्यवाहक निदेशक प्रशासन चांदमल वर्मा ने चालकों की भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बीकानेर जोन में 130 चालकों की भर्ती की जाएगी, जिनमें श्रीगंगानगर को 17, अनूपगढ़ को 35, बीकानेर को 22, हनुमानगढ़ को 24 और सरदारशहर को 32 चालक मिलेंगे। इससे इन डिपो में बसों का संचालन सुगम होगा।
Published on:
02 Aug 2025 08:22 am