Voter List Verification: श्रीगंगानगर। आगामी चुनाव से पहले मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाकर हर मतदाता का वेरिफिकेशन करना है। इस संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को श्रीकरणपुर में संपन्न हुआ। नगरपालिका हॉल में एसडीएम श्योराम व तहसीलदार डॉ. गिरधारी सिंह के सान्निध्य में प्रशिक्षण दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी अगस्त माह में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) शुरू किया जा रहा है, जो मतदाता सूची को अधिक अपडेट और त्रुटिरहित बनाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 के बाद यह सबसे बड़ा पुनरीक्षण कार्य होगा। मास्टर ट्रेनर्स की ओर से इस संबंध में बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षित बीएलओ विधानसभा के समस्त मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रारूप भरवाकर मतदाता सूची में आवश्यक सुधार और अद्यतन कार्य करेंगे। एसडीएम ने बताया कि गणना प्रारूप पर मतदाता की कुछ जानकारी पहले से ही अंकित होगी। वहीं, ऑफलाइन के अलावा यह गणना प्रारूप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगा।
चुनाव अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार मतदाताओं का प्रमाणीकरण तीन श्रेणियों में किया जाएगा। इसके अंतर्गत एक जुलाई 1987 से पहले, एक जुलाई 1987 से दो दिसंबर 2004 व दो दिसंबर 2004 के बाद जन्मे मतदाताओं की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 2002 की वोटर लिस्ट में शामिल मतदाताओं को कोई प्रमाणीकरण दस्तावेज नहीं देना होगा, जबकि अन्य दो श्रेणियों के मतदाताओं को गणना प्रारूप के साथ खुद के साथ-साथ माता-पिता संबंधी दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।
मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए बीएलओ व सहायक बीएलओ को 51 दिन का समय दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर पीइइओ केवल सिंह, नवराजसिंह लखियां, महेंद्रपाल चौधरी व अमित बतरा तथा पदमपुर क्षेत्र से रामजस, जोत सिंह, अचिंत सिहाग, विक्रम सिंह व अरुण मोर ने बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण दिया।
उधर, चुनाव शाखा के कार्मिक प्रवीण लिबा ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल चार नगरपालिकाओं श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर व गजसिंहपुर का एरिया शामिल है। इनमें बने कुल 251 मतदान केंद्रों को 25 सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें श्रीकरणपुर ब्लॉक में 12 सेक्टरों में 118 मतदान केंद्र व पदमपुर ब्लॉक में 13 सेक्टरों में 133 मतदान केंद्र हैं। वहीं, पूरे विधानसभा क्षेत्र में करीब ढाई लाख मतदाता पंजीकृत हैं, जिनका प्रमाणीकरण किया जाना है।
Published on:
31 Jul 2025 08:56 pm