श्रीगंगानगर. इलाके में भाजपा नेता और कारोबारी अशोक चांडक को गैँगस्टर रोहित गोदारा से मिली धमकी के मामले में पुलिस प्रशासन ने अब तकनीकी एक्सपर्ट टीम की मदद मांगी है। कोतवाली पुलिस के अलावा अन्य पुलिस अफसरों को इस प्रकरण से जुड़े आरोपियों के बारे में कुंडली बनाने के लिए कवायद शुरू की है। एसपी ने बताया कि जिन मोबाइल नम्बरों से अशोक चांडक को धमकी मिली वे सभी विदेशी फोन नम्बर है। ऐसे में तकनीकी एक्सपर्ट टीम से इस गुत्थी को सुलझाने के लिए लगाया गया है। एसपी नेबताया कि कई लोग क्रॉफसिंग के माध्यम से सोशल मीडिया पर कॉल कर धमकी देते है। ऐसे में संबंधित नम्बरों को ट्रेस करने के लिए अलग अलग टीमों को अधिकृत किया है। गोदारा गैँग ने चांडक से तीस करोड़ रुपए की रंगदारी रकम मांगी है। इस संबंध में कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
दो गैँग दे चुकी है अब तक धमकियां
चांडक को मई माह में हरियाणा की गैंग ने धमकी दी थी। इस संबंध में चांडक ने एसपी को व्यक्तिगत रूप से पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। पुलिस ने संबंधित नम्बरों के आधार पर हरियाणा में दबिश भी दी लेकिन संबंधित आरोपी भूमिगत हो गए। इस संबंध में चांडक ने मामला दर्ज नहीं कराया था। लेकिन 17 जून को चांडक के बिजनेस पार्टनर कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर फायरिंग की घटना हुई। शूटर समेत तीन आरोपियों को अब तक पकड़ा नहीं जा गया है। इस फायरिंग करने वाले शूटर और उसके साथी की भूमिका भी गैँग से जुड़ी हुई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने शूटर समेत फरार तीन आरोपियों का सुराग देने वाले पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया लेकिन इसके बावजूद पुलिस के पास सुराग नहीं पहुंचा है।
गुप्ता पर अटैक पहलवान की शह पर
गोदारा गैँग की ओर से 20 से 24 जून तक चांडक और उसके बेटे राघव चांडक के पास चार बार कॉल और एक बार मैसेज से धमकी आई है। गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने राघव को रंगदारी की रकम तीस करोड़ नहीं देने पर जान से मारने के लिए धमकाया। चांडक ने एफआइआर में आरोप लगाया कि चौबीस जून को राघव के पास मैसेज आया था, इसमें यह लिखा था कि आशीष गुप्ता पर जो अटैक हुआ है वह सुनील पहलवान की शह पर हुआ है। पहलवान पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ का भानजा है।
चांडक के आवास की अब किलेबंदी
धमकी मिलने के उपरांत चांडक ने अपने जी ब्लॉक िस्थत आवास की किलेबंदी कर दी है। इस आवास की चारदीवारी पर लोहे की तारों से ढका जा रहा है। वहीं चांडक के निजी सुरक्षा कार्मिकों को भी अलर्ट करते हुए उनकी संख्या में इजाफा किया जा रहा है। पुलिस की ओर से पूर्व में एक गनमैन दिया जा चुका है। इधर, सीओ सिटी बी आदित्य ने बताया कि चांडक के घर के आसपास कड़ी निगरानी रखने के लिए कोतवाली पुलिस को अधिकृत किया गया है।
चांडक परिवार का राजनीति में दबदबा
वर्ष 2014 से लेकर 2023 तक नौ साल तक चांडक परिवार का नगर परिषद की राजनीति में दबदबा रहा है। चांडक के भाई अजय चांडक वर्ष 2014 से 2019 तक पांच साल तक नगर परिषद सभापति रहे। इसके बाद चांडक की पत्नी करुणा चांडक वर्ष 2019 से 2023 तक चार साल तक सभापति के पद पर काबिज रही। चांडक ने खुद वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा लेकिन वे निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार गौड़ से चुनाव हार गए। दुबारा वर्ष 2023 में खुद की बजाय पत्नी करुणा चांडक को चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा। 55 हजार वोट भी मिले लेकिन जयदीप बिहाणी यह चुनाव जीत गए।
कई प्रदेश में चांडक का कारोबार
चांडक परिवार धनाढय परिवार है। कई जगह शराब ठेके, ईंट भटटे, आढत की दुकानें, होटल व्यवसाय, खनन के अलावा कई कॉलोनियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सेदारी है। इलाके में दो बार विधानसभा और नगर परिषद के चुनावों में यह परिवार राजनीति का धूरी बना रहा है, ऐसे में राजनीतिक और कारोबार से जुडे लोगों से ज्यादा प्रभाव रहा है। चांडक के राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश में कारोबार है। दो साल पहले इस परिवार के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने सर्च भी किया था।
फायरिंग होते ही चांडक था अलर्ट
करीब 13 दिन पहले सत्रह जून को बसंती चौक के पास सुखाडि़यानगर निवासी कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर फायरिंग हुई तब यह अंदेशा हो गया था कि गैंगस्टर का अगला निशाना कारोबारी हो सकता है। चांडक ने खुद ने यह बात सार्वजनिक रूप से उल्लेख किया था कि उसे भी कुछ लोगों की धमकी आई थी। इस घटना पर चांडक और उसका परिवार अलर्ट हो गया। लेकिन गैँगस्टरों की गैंग ने चांडक को धमकी देकर तीस कराेड़ रुपए की रंगदारी रकम मांग कर धमकाया है। इस फायरिंग के बाद गैँगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर साफ साफ बताया कि यह घटना उसकी गैंग की है। जबकि दूसरे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की खुद जिम्मेदारी ली थी। इस पर पुलिस ने जांच करने की बात कहकर अब तक यह पहलू साफ नहीं किया है कि यह किस गैँग की ओर से फायरिंग की घटना हुई थी।
Published on:
29 Jun 2025 11:30 pm