3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मुरार नदी स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन

मुरार नदी पर चल रहे स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान के 14वें दिन शहर की विभिन्न संस्थाओं ने पहुंचकर कारसेवा में भाग लिया।

मुरार नदी पर चल रहे स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान के 14वें दिन शहर की विभिन्न संस्थाओं ने पहुंचकर कारसेवा में भाग लिया।
अभियान में वैश्य महासम्मेलन, व्यापार मंडल मुरार, रामलीला मंडल डीडी नगर आदि के पदाधिकारी शामिल हुए।

ग्वालियर. मुरार नदी पर चल रहे स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान के १४वें दिन शहर की विभिन्न संस्थाओं ने पहुंचकर कारसेवा में भाग लिया। अभियान में वैश्य महासम्मेलन, व्यापार मंडल मुरार, रामलीला मंडल डीडी नगर आदि के पदाधिकारी शामिल हुए। 17 जुलाई को पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी कारसेवा में शामिल होंगे।

वैश्य महासम्मेलन मप्र के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा, मुरार नदी पर चल रहा जल संरक्षण अभियान क्षेत्र के भविष्य के लिए पुनीत कार्य है। इस कार्य में हम सबको कारसेवा का मौका मिल रहा है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वैश्य महासम्मेलन इस अभियान के अंतिम चरण तक कारसेवकों के साथ खड़ा होकर काम करेगा। इस अवसर पर राजेश जैन, अनिल जैन, कपिल जैन, डॉ. रजनीश नीखरा, विजय माथुर, रुपेश गोयल, बबलू उपाध्याय, रणविजय कुशवाह, रेखा त्रिपाठी, डीके शर्मा आदि उपस्थित थे।

2000 ट्री गार्ड लगाए जाएंगे
विभिन्न संस्थाओं ने 19 जुलाई से मुरार नदी पर एक पेड मां के नाम पर प्रारंभ किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के लिए पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले 251 ट्री गार्ड देने की घोषणा की। मुरार नदी वृक्षारोपण अभियान में 2 हजार पेड़ों की सुरक्षा के लिए 2000 ट्री गार्ड लगाए जाएंगे।