जयपुर। एक नए शोध में पाया गया है कि कई कीटनाशकों के मिश्रण के संपर्क में आने से गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं का खतरा एक ही कीटनाशक के मुकाबले अधिक बढ़ जाता है। यह शोध खाद्य और कृषि क्षेत्रों में व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले कीटनाशकों और खरपतवारनाशकों की सुरक्षा पर नए सवाल खड़े करता है।
अध्ययन का फोकस
अर्जेंटीना के एक बड़े कृषि प्रधान राज्य में गर्भवती महिलाओं की बायो-मॉनिटरिंग के आधार पर यह शोध किया गया। शोध से पता चलता है कि कीटनाशकों के मिश्रण का असर एकल कीटनाशक से कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि अब तक ज्यादातर अध्ययन सिर्फ एक कीटनाशक के असर पर केंद्रित होते हैं, और इसी आधार पर उपयोग के नियम तय होते हैं। लेकिन वास्तविक जीवन में लोग अक्सर कई कीटनाशकों के मिश्रण के संपर्क में आते हैं, खासकर गैर-ऑर्गेनिक भोजन या कृषि क्षेत्रों में रहने के कारण।
कीटनाशकों का मिश्रण: ‘एक्सपोज़ोम’ की अवधारणा
शोधकर्ताओं ने कहा, “एक्सपोज़ोम की अवधारणा – जो जीवन भर के सभी पर्यावरणीय संपर्कों को समेटती है – इस बात को रेखांकित करती है कि कीटनाशकों का अध्ययन मिश्रण के रूप में होना चाहिए, न कि अलग-अलग।”
संबंधित कैंसर अध्ययन
नेब्रास्का यूनिवर्सिटी के हालिया शोध में यह भी पाया गया कि कई कीटनाशकों के मिश्रण के संपर्क से बच्चों में ब्रेन कैंसर का खतरा लगभग 36% तक बढ़ सकता है।
अर्जेंटीना के सांता फे में अध्ययन
सांता फे क्षेत्र में लेट्यूस, पत्ता गोभी, टमाटर, पालक, गाजर, आलू, स्ट्रॉबेरी जैसे अनेक फसलें उगाई जाती हैं, जिसके कारण कीटनाशकों का उपयोग अधिक होता है।
गर्भावस्था की सामान्य जटिलताएं
सबसे आम समस्या गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप (गेस्टेशनल हाइपरटेंशन) और भ्रूण का सामान्य वजन न बढ़ पाना (इन्ट्रायूटेरिन ग्रोथ रेस्ट्रिक्शन) रही।
जिन महिलाओं में जटिलताएं आईं, उनके शरीर में ट्रायज़ोल फंगीसाइड्स (मक्का, सोयाबीन, गेहूं पर इस्तेमाल होने वाले रसायन) का स्तर ज्यादा पाया गया। पहले से मिले प्रमाण बताते हैं कि ये प्रजनन संबंधी विषाक्तता (reproductive toxicity) पैदा कर सकते हैं।
अमेरिका में भी बढ़ा उपयोग
हालांकि अर्जेंटीना और अमेरिका में सभी कीटनाशक एक जैसे नहीं हैं, लेकिन अमेरिका में 2006 से 2016 के बीच ट्रायज़ोल फंगीसाइड्स का उपयोग चार गुना बढ़ा है। फिर भी इस पर ज्यादा नियामक जांच नहीं हुई।
विशेषज्ञों की चेतावनी
नेथन डॉन्ली, सेंटर फॉर बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी के कीटनाशक शोधकर्ता, कहते हैं:
“हमारे पास इस बात की लगभग कोई जानकारी नहीं है कि विभिन्न कीटनाशक मिश्रण गर्भ में, बच्चे में या वयस्कों में किस तरह असर डालते हैं। कुछ मिश्रण शायद हानिकारक नहीं हों, लेकिन कुछ गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।”
अमेरिका में कीटनाशकों के मिश्रण पर बहुत कम निगरानी होती है क्योंकि इनके स्वास्थ्य प्रभावों का आकलन करना जटिल है।
शोधकर्ताओं की सिफारिश
Published on:
21 Jul 2025 05:47 pm