जयपुर. इंग्लैंड के नॉटिंघम में एक दंपति को अपने नए घर की मरम्मत के दौरान अटारी में 35 साल पुराना छिपा हुआ संदेश मिला। यह संदेश एक खाली टॉयलेट पेपर रोल पर लिखा हुआ था, जिसे एक छोटी बच्ची ने घर छोड़ते समय वहां छिपा दिया था। चार्लोट इंग्लैंड-ब्लैक नाम की महिला को यह भावुक करने वाला नोट पिछले शुक्रवार को मिला। वह अपने पति के साथ पांच महीने पहले इस घर में शिफ्ट हुई थीं।नोट 7 साल की एम्मा नाम की बच्ची ने लिखा था, जो उस समय घर से जा रही थी। लाल मार्कर से लिखे इस संदेश में लिखा था –
“मुझे उम्मीद है कि आपको यहां रहना अच्छा लगेगा। ढेर सारा प्यार, एक दोस्त की तरफ से।”
नोट की शुरुआत में लिखा था:
“मेरा नाम एम्मा वाडिंगहैम है। मेरा जन्मदिन 4 फरवरी है। मेरा जन्म 1982 में हुआ। मैं 7 साल की हूं और जल्द ही 8 साल की होने वाली हूं।”
चार्लोट ने तुरंत सोचा कि अब एम्मा कहां होगी, और उन्होंने फेसबुक के एक कम्युनिटी पेज पर पोस्ट कर उसे ढूंढने की कोशिश की। हैरानी की बात है कि सिर्फ एक घंटे में एम्मा मिल गई। चार्लोट ने बताया, “यह सालों से वहां पड़ा था। इसके साथ एक पुराना सिंक, एक विंटेज टोपी और कुछ ओवरऑल्स भी मिले। यह बहुत प्यारा लगा। उसने जरूर यह उम्मीद में लिखा होगा कि कोई एक दिन इसे पाएगा। यह सच में बहुत भावुक करने वाला है।”
फेसबुक पर पोस्ट करने के 10 मिनट में ही किसी ने एम्मा को टैग कर दिया। कुछ लोगों ने लिखा कि वे उसे इस गली से याद करते हैं।
आज एम्मा का नाम एम्मा स्मिथ है और वह अब भी नॉटिंघम में रहती है। अब 43 साल की हो चुकी एम्मा को यह नोट लिखना याद नहीं है, लेकिन उसने कहा कि उसे वहाँ के दिन बहुत अच्छे याद हैं।
एम्मा ने कहा, “मुझे याद नहीं है कि मैंने ऐसा क्यों किया और टॉयलेट रोल क्यों चुना। यह हमेशा एक रहस्य रहेगा। लेकिन यह घर रहने के लिए बहुत अच्छा था। मेरे कमरे में टॉम एंड जेरी वाला शानदार वॉलपेपर था।”
चार्लोट ने कहा कि जब वे इस घर से जाएगी, तो वे भी इस कार्डबोर्ड रोल को अटारी में छोड़ देंगी, ताकि अगला मालिक भी इस टाइम कैप्सूल को खोज सके।
Published on:
16 Jul 2025 05:11 pm