सिरोही। राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू और इसके मुख्यालय सिरोही में रिलायंस जियो ने अपनी ट्रू 5G वॉयस और डेटा सेवाओं के साथ ही जियो एयर फाइबर हाई-स्पीड होम ब्रॉडबैंड सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। इस तकनीकी विस्तार से स्थानीय निवासियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और माउंट आबू घूमने आने वाले पर्यटकों को हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क कवरेज का अनुभव मिलेगा।
सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू, न केवल राजस्थान बल्कि पूरे पश्चिमी भारत का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। यहां हर साल लाखों पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य, दिलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर और शांत झीलों का आनंद लेने आते हैं। अब इस क्षेत्र में तेज और निर्बाध इंटरनेट सुविधा से पर्यटन और व्यवसाय दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
जियो ने अपनी ट्रू 5G सेवा में 'कैरियर एग्रीगेशन' तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे उपभोक्ताओं को घरों के अंदर भी बेहतर नेटवर्क सिग्नल और तेज डेटा स्पीड प्राप्त हो सकेगी। यह तकनीक विशेष रूप से पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में बेहद उपयोगी साबित होती है।
राज्य में मोबाइल सेवा प्रदाताओं की बात करें तो जियो के 2.68 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। इसके बाद एयरटेल के पास लगभग 2.34 करोड़ उपभोक्ता हैं। वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक करीब 89.84 लाख और बीएसएनएल के 56.17 लाख ग्राहक हैं।
इस डिजिटल विस्तार से माउंट आबू का संपर्क और बेहतर होगा, जिससे स्थानीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी। तपते रेगिस्तान वाले राज्य राजस्थान के बीच सिरोही ही एक ऐसा जिला है, जहां का तापमान हमेशा कम रहता है। वहीं माउंट आबू में गर्मी के दिनों में भी आमतौर पर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही तापमान रहता है। ऐसे में सैलानियों को भी राजस्थान का यह इलाका काफी पसंद आता है।
Updated on:
30 Jul 2025 08:44 pm
Published on:
30 Jul 2025 07:30 pm