रेवदर (सिरोही)। सिरोही जिले के रेवदर कस्बे में हनुमानजी मंदिर के पास परिजनों के साथ किराए के मकान में रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र रविंद्रसिंह (17) पुत्र धर्मवीरसिंह का शव पंखे से लटका मिला है। सूचना पर रेवदर पुलिस मौक़े पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। परिजनों ने पड़ोसी चिकित्सक पर हत्या का आरोप लगाया है।
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि छात्र के पिता धर्मवीर सिंह ने रिपोर्ट दी है कि वह रविवार शाम करीब 7 बजे सियाराम कुटिया के सामने स्थित अपनी स्टूडियो की दुकान पर था। उस समय उसके घर के पास किराए पर रहने वाला दिनेश शर्मा, जो कि खुद को बासन में निजी डॉक्टर होना बताता है, वह एक अन्य व्यक्ति को लेकर स्टूडियो पर आया। दोनों ने उसके पुत्र रविंद्र का एक वीडियो मोबाइल में दिखाया, जिसमें रविंद्र डरा व सहमा हुआ रो रहा था और दिनेश व उसके साथ आया व्यक्ति उसे धमका रहे थे।
उसी समय दिनेश के पास किसी का फोन आया तो दोनों उसे उसे घर लेकर गए। घर पर कोई नहीं था और घर खुला था। वे तीसरी मंज़िल के कमरे में लेकर गए, तो वहां उसका पुत्र फंदे से लटका हुआ था। उसके घुटने जमीन पर टिके और पैर मुड़े हुए थे।
परिजनों के मुताबिक रविंद्र की नोटबुक के अंतिम पेज पर “तू तो मरेगा कालू” भी किसी अन्य का लिखा हुआ मिला है। परिजन बालक को सीएचसी लेकर गए, जहां मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिनेश को डिटेन किया है। जांच के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी।
Published on:
04 Aug 2025 08:41 pm