5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नेक्सा एवरग्रीन ठगी के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, दोनों के नाम दो फर्म थी रजिस्टर्ड

- नेक्सा के इन दोनों आरोपियों के नाम फर्म व बैंक खाते थे, इनमें करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ था - फर्म नाम करवाने व आरोपियों के नाम खाते खुलवाने पर उन्हें हर माह कुछ राशि दी जाती थी

सीकर.नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम से करीब 2700 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। दोनों आरोपियों के नाम से नेक्सा एवरग्रीन के नाम अलग-अलग फर्म रजिस्टर्ड थी।

नेक्सा एवरग्रीन के ठगों ने कुल 30 फर्म बनाई थी-

नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा सिटी ठगी मामले की जांच एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेक्सा ठगी मामले में मुख्य आरोपियों ने अपने अलग-अलग जानकारों के नाम से करीब 30 फर्म बनाई थी। इनमें हरिसिंह और श्रवण कुमार के नाम पर भी अलग- अलग फर्म रजिस्टर्ड थी। इस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि नेक्सा ठगी मामले में 5-5 हजार रुपए के 2 इनामी अपराधी हरिसिंह यादव खंडेला और श्रवण कुमार हापास को उनके गांवों में दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

दोनों के खातों में हुआ था करोड़ों का लेनदेन-

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी रणवीर बिजारणियां, सुभाष बिजारणियां व बनवारी ने दोनों आरोपियों हरिसंह यादव व श्रवण कुमार के नाम से अलग-अलग फर्म रजिस्टर्ड करवाई थी। इनके बैंक खातों से करोड़ों रुपए के लेनदेन भी हो चुके हैं। इसके बदले दोनों आरोपियों को कुछ प्रतिशत राशि दी जाती थी। आरोपियों की गिरफ्तारी टीम में डीएसटी इंचार्ज वीरेंद्र यादव, हरीश कुमार, अशोक ढाका, सुभाष और उद्योग नगर थाने के हैड कांस्टेबल सुभाष और कांस्टेबल देवीलाल, मनोज की अहम भूमिका रही।