5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जमीनी विवाद में सरियों से जानलेवा हमला कर हाथ-पैर ताेड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

- आरोपी पंकज रुलानियांहिस्ट्रशीटर रविंद्र कटेवा का गुर्गा है, इसके खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं - आरोपियों ने पीड़ित सुरेश कुमार मुंवाल की कार के टक्कर मार उस पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था

सीकर. आठ महीने पर लग्जरी कार को कैंपरों से टक्कर मारकर कार मालिक पर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को दादिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि आरोपी पंकज रुलानिया आरके ग्रुप 0056 के हिस्ट्रशीटर रविंद्र कटेवा गैंग का गुर्गा है। आरोपी पुलिस के भय के चलते अलग-अलग जगह बदलकर फरारी काट रहा था। आरोपी ने जयपुर, दिल्ली, पाली, हनुमानगढ़, सीकर में फरारी काटी है।

आरोपियों ने धारदार हथियार, नुकीले सरियों से किया था हमला-

थानाधिकारी अशोक कुमान ने बताया कि परिवादी श्रवण कुमार ने 25 नवंबर 2024 को मामला दर्ज करवाया था। मामले के अनुसार उसका रिश्ते में भांजा सुरेश कुमार मुंवाल गुमाना का बास के पास में एक शादी में शरीक होकर घर जा रहा था। इस बीच लक्ष्मणणा का बास गांव के पास एक मोटरसाइकिलों के शोरूम के नजदीक आरके ग्रुप 0056 के हिस्ट्रशीटर रविंद्र कटेवा व उसके 15 से अधिक गुर्गे पांच कैंपरों व एक लग्जरी कार में सवार होकर आए। बदमाशों ने आते ही श्रवण कुमार भादवासी के जमीनी विवाद मामले में सुरेश मुंवाल निवासी शेरपुरा व उसके साथी अशोक कुमार निवासी मूंडवा की लग्जरी कार को टक्कर मारी। इसके बाद आरोपी रविंद्र कटेवा ने सुरेश पर फायरिंग की। रविंद्र कटेवा व उसके करीब 14-15 गुर्गों ने पीड़ित सुरेश मुंवाल पर धारदार हथियारों, नुकीले सरियों, हॉकी, डंडों से हमला कर दिया। बदमाशों ने पीड़ित सुरेश के हाथ-पैर तोड़ दिए और लगातार वार करते रहे। सुरेश बेहोश हो गया तो उसे अधमरा छोड़ कर चले गए।

जाते समय हिस्ट्रीशीटर व उसके गुर्गे जान से मारने की धमकी देकर गए थे -

आरोपियों ने जाते समय श्रवण कुमार फगेड़िया निवासी भादवासी को उसकी जमीन पर कब्जा करने व उसे जान से मारने की धमकियां दी थी। पुलिस ने कई जिलों में दबिश दी और आरोपी पंकज रुलानियांनिवसी बेरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पंकज के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर प्रकृति के आठ से अधिक मामले दर्ज हैं और वह आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के साथ रहता है। उक्त मामले में पूर्व में कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।