सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर संविधान पार्क के समीप छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच यूनिवर्सिटी के विभागों की फीस वृद्धि को लेकर आपसी विवाद हो गया। कुछ छात्रनेता व कार्यकर्ता लाठियां लेकर आए इतने में छात्रनेता आपस में भिड़ गए। पुलिस ने चार छात्र नेताओं को डिटेन किया और उन्हें पाबंद कर व चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मिलन फगेड़िया ने छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। वहीं एसएफआई ने भी लिखित शिकायत दी है।
दादिया थाना पुलिस से मिलीन जानकारी के अनुसार शेखावाटी विश्वविद्यालय में नए विभागों की फीस वृद्धि के मामले में दो छात्र संगठनों व एक निर्दलीय गुट के छात्रनेता युवराज मंगावा व उनके कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में नए छात्र-छात्राओं के दस्तावेज सत्यापन करवाने में मदद कर थे। एनएसयूआई व निर्दलीय छात्रनेता व एसएफआई के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। कुछ देर में आपस में कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस बीच कुछ छात्रनेताओं ने छात्रों को छुड़वाने का काम भी किया।
मारपीट के मामले में एनएसयूआई छात्रनेता मिलन फगेड़िया निवासी भादवासी ने दादिया थाना में मारपीट का नामजद मामला दर्ज करवाया है। छात्र ने बताया कि उसके साथ रहने वाले पवन बडोदिया व अन्य तीन चार साथी शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे विश्वविद्यालय में संविधान पार्क के पास के फीस वृद्धि को लेकर वार्ता कर रहे थे। अचानक एक गाड़ी में देवराज हुडडा, विश्वजीत शेखावत, सरजीत शेखावत, आशीष सिहाग, संदीप नेहरा, अभिषेक महला, अरुण नेहरा, सुरेश बिजारणिया, कुलदीप शेखावत पिपराली आदि सब लोगों ने मिलकर अचानक उस पर व उसके साथी पवन पर लाठी -सरियों से हमला कर दिया। ऐसे में पीड़ित के बाजू से उपर लाठियों के वार, पीठ, हाथों पर चोटें आई है। सुरेश बिजारणिया ने उसके सिर पर वार किया तो पवन ने सरिया हाथ से पकड़ा, जिससे उसके हाथ में गम्भीर चोट आई है। उधर एसएफआई के छात्रनेताओं ने भी एनएसयूआई के खिलाफ दादिया थाना में लिखित शिकायत दी है।
एसएफआई के जिलाध्यक्ष महिपाल गुर्जर ने बताया कि हमारे छात्रनेता राकेश मुंवाल ने भी दादिया थाना में मामला दर्ज करवाया है। हमारे छात्र शांतिपूर्वक ज्ञापन देने जा रहे थे, बीच में एनएसयूआई ने हमारे कार्यकर्ताओं से झड़प की थी, इसके बाद ही विवाद बढ़ा था। एसएफआई के छात्रनेता राकेश मुंवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वे शुक्रवार दोपहर 12 बजे कार्यकर्ता संविधान पार्क के पास एकत्रित होकर शेखावाटी विवि में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ ज्ञापन देने जा रहे थे। इस दौरान मिलन फगेड़िया, मुकेश तारपुरा, अभिनव, पवन, राहुल डोरवाल, हितेश ढाका, अरूण शर्मा सहित 20-30 अन्य लड़कों ने हमारे कार्यकर्ताओं व विदयार्थियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और षड़यंत्रपूर्वक हमला कर दिया। हमले में देवराज हुड्डा, अभिषेक महला, राकेश, संदीप, आदि के चोटें आई है। देवराज हुड्डा का गला दबाकर उसे जान से मारने का आरोप भी लगाया है।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने बताया कि एसएफआई कार्यकर्ता कैंपर में भरकर हाथों में डंडे लेकर अंदर आए और उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी थी। यूनिवर्सिटी में आने वाले नए विद्यार्थी दहशत में आ गए। हमने शेखावाटी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार को भी लिखित में शिकायत दी है। हमने एफआईआर करवाई है।
Updated on:
02 Aug 2025 12:45 pm
Published on:
02 Aug 2025 12:44 pm