सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी के अब पूर्व की प्राचीन परंपरा अनुसार शनिवार रात को मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। यह कदम मंदिर की व्यवस्थित कार्यप्रणाली को बनाए रखने और भक्तों की सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में प्रचलित प्राचीन परंपरा एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए हर शनिवार रात्रि 10 बजे से रविवार प्रात: 5 बजे तक श्याम बाबा के पट बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे मंदिर परिसर में कार्यरत स्वयंसेवक एवं कर्मचारियों को विश्राम दिया जाएगा। सभी भक्तगण उक्त समयावधि में दर्शन के लिए नहीं आए।
Published on:
03 Aug 2025 09:46 pm