सीकर. आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई की 62,853 सीटों की काउंसलिंग को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह है। ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जोसा की ओर से विद्यार्थियों को अपलोड किए गए दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने पर विद्यार्थियों को क्वेरी के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को 19 जून शाम 5 बजे तक जोसा की ओर से प्राप्त क्वेरी के रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कन्फर्म करनी होगी। एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया की देश की 23 आईआईटी की कुल 18160 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग हुई है। काउंसलिंग के पहले राउंड सीट आवंटन के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस, एआई, डाटा साइंस एवं एमएनसी ब्रांच का क्रेज बहुत ज्यादा बना हुआ है। टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच ही रही।
ऐसे समझें गणित...
इस वर्ष टॉप 9 आईआईटी ने कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग एआईआर 1015 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी मुम्बई कम्प्यूटर साइंस रही। इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर ओपन से टॉप 66 रैंक तक रहने वाले विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लेकर भर दी गई। वहीं दूसरे नम्बर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 125 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। तीसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास में टॉप 171आईआईटी कानपुर में 270,आईआईटी खडगपुर में 450 तथा आईआईटी रूडकी में 535,आईआईटी हैदराबाद में 667,आईआईटी गुवाहाटी में 699,, एवं आईआईटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1350 रैंक तक के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इसके अलावा पहले राउंड में सभी 23 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल से 6384 रैंक पर आईआईटी में अंतिम प्रवेश मिल सका। यह प्रवेश आईआईटी भिलाई में लिया गया।
Published on:
19 Jun 2025 01:55 pm