3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यहां भी हम टॉप-5 में , 51.20 फीसदी के A ग्रेड

शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन यानी पांचवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी किया।

सीकर

Sachin Mathur

May 31, 2025

5th bord result
5th bord result

सीकर. शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन यानी पांचवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी किया। 98.63 फीसदी परिणाम के साथ सीकर इस बार भी प्रदेश के टॉप- 5 जिलों में शामिल रहा। हालांकि पिछले साल के 98.66 फीसदी परिणाम के मुकाबले .3 फीसदी की गिरावट के साथ जिला प्रदेश में दूसरे से चौथे पायदान पर भी फिसल गया। इन सबके बीच हमारे होनहार टॉप तीन स्थानों पर रहे दौसा, प्रतापगढ़ व डूंगरपुर जिले के मुकाबले ए ग्रेड पाने में ज्यादा सफल रहे हैं। जिले के 51.20 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में ए ग्रेड हासिल की है। परिणाम आने के बाद जिलेभर की शिक्षण संस्थाओं व होनहारों के घरों में जश्न का माहौल रहा।

यहां भी छात्राएं अव्वल

8वीं,10वीं व 12वीं बोर्ड की तरह 5वीं के परिणाम में भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने ही बेहतर परिणाम दिया है। परीक्षा में 98.44 फीसदी छात्रों के मुकाबले 98.85 फीसदी छात्राएं पास हुई।

यूं समझें ग्रेडिंग सिस्टम

ए: 81 से 100 प्रतिशत

बी: 61 से 80 प्रतिशत

सी: 41 से 60 प्रतिशत

डी: 33 से 40 प्रतिशत

ई: 0 से 32 प्रतिशत

ये जिले टॉपर

दौसा: 98.83

प्रतापगढ़: 98.77

डूंगरपुर: 98.68

सीकर: 98.63

अजमेर: 98.56

5वीं का रिजल्ट एक नजर

विवरण छात्र छात्रा कुल

पंजीकृत 22574 20030 42604

परीक्षा दी 22222 19800 42022

सप्लीमेंट्री 338 219 557

रिजल्ट रोका 14 11 25

परिणाम प्रतिशत 98.44 98.85 98.63

ग्रेडवार परिणाम

ग्रेड परीक्षार्थी प्रतिशत

ए: 21813 51.20

बी: 18347 43.5

सी: 1867 4.38

डी: 0 0

ई: 557 1.31

आरएल: 25 0.06

ए ग्रेड पाने में ये रहे आगे

जिले            ए ग्रेड वाले विद्यार्थी

श्रीगंगानगर: 59.20

झुंझुनूं: 53.84

हनुमानगढ़: 51.84