सीकर. मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक एक दिन पहले 26 जुलाई को तारपुरा हवाई पट्टी पर बदमाशों ने 50 से अधिक गाड़ियोंदौड़ाकर जमकर बवाल मचाया। 5600 ग्रुप के बदमाशों ने तारपुरा हवाई पट्टी पर बिना नंबर की गाड़ियों व नंबर प्लेट पर लाल रंग की पट्टी लगी गाड़ियां कई बार दौड़ाई और ड्रोन भी उड़ाया। तेज गति से चलती गाड़ियों पर लटक कर वीडियो बनाए। बदमाशों ने सोशल मीडिया पर डालने के लिए रीलें बनाई और गाने की शूटिंग तक की। दूसरी तरफ इस घटना से बेखबर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री की दौरे की तैयारियों में ही उलझा रहा। जबकि बदमाश इन वीडियो व रील्स को ग्रुप के गुर्गे धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। यही नहीं तारपुरा हवाई पट्टी पर पूर्व सरपंच सतपाल धींवा ने भी लग्जरी कार पर लटक कर उसे तेज गति से दौड़ाकर रील व वीडियो बनवाए।
5600 ग्रपु का सरगना महेन्द्र धींवा निवासी गुंगारा और उसके साथ उसके गुर्गे महेन्द्र साईं निवासी दूजोद, श्रवण निवाई, निवासी निवाई, मुकुंदगढ़, रणवीर खंडेला उर्फ जिगरी निवासी खंडेला, सुरेंद्र सहित दर्जनों लोग तारपुरा हवाई पट्टी पर तेज गति से लग्जरी कारें दौड़ा रहे थे और गाने की शूटिंग करने के साथ ही रील बनवा रहे थे। बदमाशों व उनके गुर्गों ने बिना किसी सरकारी परमिशन के तारपुरा हवाई पट्टी पर कई घंटे गाड़ियां दौड़ाई। उन्होंने कई ड्रोन उड़ाएं और सरपट दौड़ती कारों के चारों ओर लटककर जमकर उत्पात भी मचाया।
गौरतलब है कि बदमाश महेंद्र धींवा ने जमीनी विवाद में कुछ महीनों पहले ही हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के साथ मिल पीड़ित सुरेश मुंवाल निवासी शेरपुरा के हाथ-पैर ताेड़े थे। बदमाशों के लिए कई स्थानीय गायक बिना अनुमति के ही ड्रोन उड़ाकर गाने व वीडियो तैयार कर रहे थे। बदमाश श्रवण निवाई हत्या के आरोप में जेल गया हुआ है। बदमाशों व उनके गुर्गों ने बिना किसी सरकारी परमिशन के तारपुरा हवाई पट्टी पर कई घंटे गाड़ियां दौड़ाई। उन्होंने कई ड्रोन उड़ाएं और सरपट दौड़ती कारों के चारों ओर लटककर जमकर उत्पात भी मचाया।
इन युवकों ने तारपुरा हवाई पट्टी तेज गति से चल रही गाड़ियों के गेट पर खड़े होकर रील्स बनाई, ऐसे में हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा भी हो सकता था। बदमाशों ने एक ही नंबर की एमडी 5600 नंबर की कई गाड़ियां भी काफिले में शामिल कर रखी थी। ग्रुप बनाकर और अपने साथ युवाओं को जोड़कररील्स बनाकर ये लोग भय का माहौल बना रहे हैं। वहीं युवा पीढ़ि को गलत दिशा की ओर ले जाने व भ्रमित करने का काम भी कर रहे हैं।
तारपुरा हवाई पट्टी पीडब्ल्यूडी की संपत्ति है। यदि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हमें शिकायत देंगे तो हम हवाई पट्टी पर वाहन दौड़ाकर वीडियो व रील्स बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं था। हवाई पट्टी पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या स्टंट करने की किसी को भी अनुमति नहीं है।
Published on:
28 Jul 2025 01:09 pm