3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

August Holiday Calendar: छुट्टियों और त्योहारों से भरा हुआ है अगस्त का महीना, मिलेंगे लॉन्ग वीकेंड्स, देखें कैलेंडर

Long weekend in August 2025: लॉन्ग वीकेंड में 15-16-17 अगस्त को एक साथ 3 छुट्टियां मिल जाएंगी जिसमें आप परिवार के साथ त्योहार भी मना सकते हो और घूमने का प्लान भी कर सकते हैं।

सीकर

Akshita Deora

Aug 02, 2025

फोटो: पत्रिका

August Holiday List 2025: मेघ मल्हार के बीच उत्सवों का अगस्त महीना शुक्रवार से शुरू हुआ। स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षा बंधन, गणेश चतुर्थी व जन्माष्टमी सहित कई पर्व इस महीने को उल्लास से भरेंगे। सीकर के पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि इस महीने की शुरुआत ही दुर्गाष्टमी से हुई तो समापन महर्षि दधीचि जयंती व राधाष्टमी से होगा।

ये आएंगे व्रत व पर्व

पंडित दिनेश मिश्रा के अनुसार 1 अगस्त को मासिक दुर्गाष्टमी के बाद 4 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार, 5 को चौथा मंगला गौरी व्रत, पुत्रदा एकादशी व दामोदर द्वादशी, 6 को बुध प्रदोष व्रत, 8 को वरलक्ष्मी व्रत व हयग्रीव जयन्ती, 9 को राखी, गायत्री जयन्ती, नारली पूर्णिमा, संस्कृत दिवस व सावन पूर्णिमा व्रत, 10 को भाद्रपद प्रारंभ व गायत्री जापम, 12 अगस्त को कजरी तीज, बहुला चतुर्थी व हेरम्ब संकष्टी, 13 को नाग पंचम, 14 को बलराम जयन्ती व छठ,

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस व शीतला सप्तमी, 16 को कृष्ण जन्माष्टमी, दही हांडी, कालाष्टमी, 17 को गोगा नवमी, 19 को अजा एकादशी, 20 को बुध प्रदोष व्रत, 21 को मासिक शिवरात्रि, 22 को पिठोरी अमावस्या, 23 को भाद्रपद अमावस्या,25 को वराह जयन्ती, 26 को हरतालिका तीज, 27 को गणेश चतुर्थी, 28 को ऋषि पंचमी, 30 को ललिता सप्तमी व 31 अगस्त को राधा अष्टमी व दधीचि जयंती मनाई जाएगी।

ये रहेंगे अवकाश और लॉन्ग-वीकेंड

अगस्त में 4 रविवार की छुट्टियों के अलावा
9 अगस्त को रक्षाबंधन/विश्व आदिवासी दिवस,
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस,
और 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी
का भी अवकाश रहेगा।

ऐसे में 15-16 और 17 अगस्त को एक साथ 3 छुट्टियां मिल जाएंगी जिसमें आप परिवार के साथ त्योहार भी मना सकते हो और घूमने का प्लान भी कर सकते हैं।