5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पूर्व सांसद स्वामी सुेमेधानंद के आश्रम में नकाबपोश चोर घुसा, कुछ नहीं मिला तो कार से सामान चुराया

- चोर ने मुंह पर नकाब लगा रखा था और हाथ में लोहे की राॅड ले रखी थी - चोर ने पूर्व सांसद के आश्रम के तीन कमरे व यज्ञशाला खंगाली, अंत में चुराया सामान आश्रम के सामने बने खेल मैदान में फैंक गया

सीकर. सीकर के पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के पिपराली गांव में स्थित आश्रम में गुरुवार रात एक नकाबपोश चोर लोहे की रॉड लेकर अंदर घुस गया। चोर ने पहले यह देखा कि कोई जाग तो नहीं रहा है और इसके बाद आश्रम के तीन कमरों में घुसा। चोरी की वारदात के दौरान पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती अपने कमरे में सो रहे थे। ऐसे में आरोपी चोर कोई अनहोनी भी कर सकता था। आश्रम से कोई सामान नहीं मिलने पर चोर पूर्व सांसद की कार में रखा सामान ले गया। दादिया थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और इसके आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड-

दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया ने बताया कि पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती व पिपराली आश्रम में लगे कार्मिकों को सुबह उठने परी आश्रम में किसी चोर के आने व कार से सामान चोरी करने की वारदात का पता चला। इस पर तुरंत दादिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो गुरुवार रात करीब 2:58 बजे एक एक नकाबपोश चोर हाथ में लोहे की मोटी रॉड लिए मुख्य गेट से आश्रम में घुसते हुए दिखाई दिया। बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर और हाथ में लोहे की रॉड लेकर आश्रम में बने कमरों की ओर गया। यहां पहले उसने कमरों में दूर से झांककर देखा कि कमरों में कोई सो तो नहीं रहा है। इसके बाद चोर ने एक के बाद एक तीन कमरों की तलाशी ली लेकिन उसे कोई कीमती सामान नहीं मिला।

कीमती सामान नहीं मिला तो पूर्व सांसद की कार से सामान किया चोरी-

चोर को आश्रम के कमरों में कोई कीमती सामान नहीं मिला तो वह यज्ञशाला की तरफ गया। चाेर ने वहां खड़ी एक बाइक को भी स्टार्ट करने की कोशिश की थी। चोर ने अंत में पूर्व सांसद सुमेधानंद की कार में रखा सामान चुरा लिया और वहां से चल दिया। इसके बाद चोर आश्रम के सामने बने खेल मैदान में भी गया यहां पर उसने मुख्य गेट का ताला तोड़ा लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। चोर ने पूर्व सांसद की कार से चुराया सामान वहां फैंक दिया। दादिया थाना पुलिस आरोपी के हुलिए व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।