सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक निर्माणाधीन लाइब्रेरी में 4 अगस्त की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही SP अभिषेक महाजन भारी फोर्स के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक जांच और सर्विलांस टीम, SOG की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने के लिए टीम लगाए, पुलिस ने ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए हत्यारोपी प्रेमी शिव बालक कुमार को किया गिरफ्तार।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि मृतका नींबू कुमारी से उसके अवैध संबंध थे। वह उसे मजदूरी के बहाने बिहार से सिद्धार्थनगर लेकर आया था और यहां उसे पत्नी की तरह रख रहा था। जब नींबू गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया और उस पर गर्भपात का दबाव बनाने लगा। नींबू द्वारा इनकार करने पर, आरोपी ने निर्माणाधीन पुस्तकालय में रखे सीमेंट के चक्के से उसके सिर और जबड़े पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को मिट्टी में दबाकर छिपा दिया और सुबह गोरखपुर होते हुए बिहार फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सीमेंट का चक्का भी बरामद कर लिया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक जीवन त्रिपाठी, राजीव शुक्ला सहित जनपद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय सफलता पर टीम की प्रशंसा की है।
Published on:
06 Aug 2025 11:03 pm