3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बीजेपी के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी लगाई थी गुहार

Shivpuri BJP- मध्यप्रदेश में बीजेपी के एक बड़े नेता ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश के शिवपुरी के वरिष्ठ नेता ओमी जैन ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

Shivpuri's senior leader Omi Jain resigns from BJP
Shivpuri's senior leader Omi Jain resigns from BJP

Shivpuri BJP- मध्यप्रदेश में बीजेपी के एक बड़े नेता ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश के शिवपुरी के वरिष्ठ नेता ओमी जैन ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। वे बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और शिवपुरी में वार्ड नंबर 5 के पार्षद थे। खास बात यह है कि पारिवारिक रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े होने के कारण पार्टी में उनकी खासी पूछ थी। हालांकि ओमी जैन ने पार्टी छोड़ने की वजह उनकी उपेक्षा बताई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की विधायक, प्रभारी मंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिकायत की थी। जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

शिवपुरी के जिला उपाध्यक्ष पद से ओमी जैन के इस्तीफे से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने सभी पदों के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है।

गायत्री शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे

ओमी जैन ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को खूब प्रताड़ित किया गया। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुख भी व्यक्त किया है। जिन 22 पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे उनमें ओमी जैन भी शामिल हैं। इस मामले की विधायक, जिले के प्रभारी मंत्री और केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी शिकायत की गई थी।