mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने महिला के साथ रेप किया और आरोपी की पत्नी ने पति की इस घिनौनी हरकत का पहले तो वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शिवपुरी जिले के भौंती थाना इलाके के एक गांव में एक महिला के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक 31 जुलाई को आरोपी करन सिंह उसे पकड़कर जबरदस्ती अपने खेत पर बने कमरे में ले गया और वहां पर उसके साथ रेप किया। कमरे में करन सिंह की पत्नी कविता भी थी जिसने रेप करते वक्त पूरा वीडियो मोबाइल से बनाया। इसके बाद आरोपी पति-पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को कुछ भी बताया तो वीडियो को वायरल कर देगें।
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते बताया कि रेप करते वक्त करन सिंह की पत्नी कविता ने जो वीडियो बनाया था वो उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी करन सिंह व उसकी पत्नी कविता के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Published on:
02 Aug 2025 04:57 pm