30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव की मशक्कत… 41 दिन में तीसरी बार आएंगे सीएम डॉ. यादव

श्योपुर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जिले के आदिवासी विकासखंड मुख्यालय कराहल में आएंगे। इस दौरान वे यहां आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूरों को तेंदूपत्ता बोनस वितरण का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे जिले में लगभग 38 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे, साथ ही जिले को कुछ और नई सौगात भी दे […]

2 min read
Google source verification

21 करोड़ के कामों का लोकार्पण, 16 करोड़ के कार्यों का होगा शिलान्यास

श्योपुर. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जिले के आदिवासी विकासखंड मुख्यालय कराहल में आएंगे। इस दौरान वे यहां आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूरों को तेंदूपत्ता बोनस वितरण का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे जिले में लगभग 38 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे, साथ ही जिले को कुछ और नई सौगात भी दे सकते हैं। विशेष बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव का 41 दिनों में जिले में ये तीसरा दौर होगा। इससे पहले वे 13 जुलाई को वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा कराई गई भागवत कथा में और 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में विजयपुर में आ चुके हैं।

वहीं उनका आज का कार्यक्रम भी विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल में ही आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि विजयपुर विधानसभा में आगामी महीनों में होने वाले उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं कमान संभाल कर मशक्कत कर रहे हैं, वहीं बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में उनके आवदा और वीरपुर में भी कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

इन कामों का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम दौरान 13 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जिसमें 22 लाख से निर्मित कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी बुढ़ेरा, 48-48 लाख की लागती बुढ़ेरा एवं कराहल में निर्मित लाईन क्वार्टर, 4 करोड़ 5 लाख की लागती गुरनावदा नलजल योजना कार्य, 1 करोड़ 23 लाख की लागती मठेपुरा नलजल योजना कार्य, 1 करोड़ की लागत से निर्मित माखनाखेड़ली नलजल योजना कार्य, 99 लाख की लागत से निर्मित मेहरवानी नलजल योजना कार्य, 40 लाख की लागत से निर्मित बांकुरी नलजल योजना कार्य, 40 लाख की लागत से निर्मित पदमपुरा नलजल योजना कार्य, 69 लाख की लागत से निर्मित इचनाखेडली नलजल योजना कार्य तथा 3.78 करोड-3.78 करोड की लागत से ग्राम बरगवा, गिरधरपुर एवं खिरखिरी में निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो में 10 अतिरिक्त कक्षो के निर्माण कार्य शामिल है।

विधानसभा अध्यक्ष सहित ये मंत्री रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र ङ्क्षसह तोमर, श्योपुर-मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद शिवमंगल ङ्क्षसह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, किसान कल्याण मंत्री ऐदल ङ्क्षसह कंषाना, राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण दिलीप अहिरवार भी मौजूद रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से कराहल आएंगे और शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से वापस ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे।

इन कामों का होगा भूमि पूजन

कार्यक्रम में विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले की 63 ग्राम पंचायतो के 80 ग्रामों में 16 करोड़ लागत के 188 निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही 30 लाख रुपए की लागत से श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 20 स्थित संत श्री रैदास (रेगर) घाट के सौन्दीर्यकरण कार्य तथा 9 लाख रूपये की लागत से श्योपुर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण ङ्क्षसह की प्रतिमा स्थापना एवं पेडिस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

Story Loader