School Holiday: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। हालात ये हैं कि पिछले 48 घंटे से भोपाल समेत कई जिलों में कभी भारी तो कभी तेज बारिश का दौर बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने एमपी के 6 जिलों में आज और कल भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
यहां सेसईपुरा गांव में बाढ़ के हालात देखते हुए स्थानीय निवासियों को और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। यहां राहत कार्य के तहत लोगों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। कूनो नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन ये सुरक्षा कदम उठाया है। वहीं जिले में आज 30 जुलाई और 31 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
भोपाल, विदिशा, सीहोर, हरदा, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, ग्वालियर, शिवपुरी में भारी बारिश की चेतावनी के बाद आज बुधवार 30 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई है।
वहीं श्योपुर जिले में कलेक्टर ने बुधवार 30 जुलाई और गुरुवार 31 जुलाई समेत दो दिन तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। बाढ़ और बारिश के चलते कलेक्टर ने छुट्टी का आदेश जारी किया है।
Flood in Sheopur: श्योपुर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां श्योपुर जिला मुख्यालय सहित बड़ोदा, विजयपुर और कई गांवों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। सभी नदियां उफान पर हैं, लिहाजा श्योपुर जिले का राजस्थान से संपर्क टूट गया है।
श्योपुर कोटा हाइवे पर पार्वती नदी खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर है, जिससे श्योपुर कोटा और श्योपुर बारां मार्ग बंद हो गया। शहर में सीप नदी के उफान से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे आधी रात में कुछ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बड़ौदा नगर फिर नालों की बाढ़ से घिर गया, यहां 16 लोगों को रेस्क्यू किया। मानपुर अस्पताल से 15 लोग निकले गए।
बुधवार 30 जुलाई को भोपाल, विदिशा, सीहोर, गुना, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, श्योपुर में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
655.9 मिमी: 01 जून से अब तक
428.9 (55%+) मिमी: सामान्य बारिश
31 जुलाई से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा, इसके बाद।
Published on:
30 Jul 2025 12:52 pm