MP News: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को जिला अस्पताल स्थित हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार और डॉक्टर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तू-तड़ाक और झूमाझटकी की नौबत आ गई। तहसीलदार ने आरएमओ डॉ. पाटीदार का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। मामला थाने पहुंच गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, शाजापुर जिला अस्पताल में स्थित हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया। तहसीलदार सुनील पाटिल अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना के नहीं आने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस दौरान तहसीलदार का आरएमओ डॉ. गोविंद पाटीदार से विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी के बाद तू-तड़ाक की नौबत आ गई। विवाद के दौरान तहसीलदार ने आरएमओ डॉ. पाटीदार का मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
विवाद के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध में काम बंद कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने डॉक्टरों से बंद कमरे में बातचीत की। घटना के बाद सभी डॉक्टर कोतवाली थाने पहुंचे और थाने के बाहर जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर राजस्व विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी तहसील कार्यालय पहुंचे और डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर एक अधूरा वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। बताया गया कि तहसीलदार और तहसील के कर्मचारी भी पुलिस को शिकायत करने पहुंच रहे हैं।
Updated on:
19 Jul 2025 03:02 pm
Published on:
19 Jul 2025 03:00 pm